उन्होंने बताया कि छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के मेरिट सूची में आये पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज (बोर्ड परीक्षा के रोल नम्बर का उपयोग कर पंजीयन आवश्यक प्रमाण पत्र (ऑनलाइन बने स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, कक्षा 12वीं की स्थिति में महाविद्यालय स्तर के बोनाफाइड प्रमाण पत्र, महाविद्यालय का शुल्क रसीद, बैंक खाता की जानकारी भरेगें। आवश्यकतानुसार जरूरी प्रमाण पत्र अपलोड करें तथा 21 नवम्बर 2024 को सायं 05ः00 बजे लक्ष्य सीमा में पात्र सभी विद्यार्थियों को पंजीयन कर सबमिट करें। उन्होंने संबंधित प्राचार्यों को अपात्र विद्यार्थियों की जानकारी डीईओ कार्यालय में उपलब्ध कराने
अम्बिकापुर 30 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना में छ.ग. बोर्ड के कक्षा 10 वीं 12 वीं की मेरिट में आये अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को लक्ष्य की सीमा में 15 हजार रुपए राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किये जाने हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल की वेबसाइट स्कॉलरशिप.सीजी.एनआईसी के माध्यम से आवेदन करने हेतु पोर्टल आरंभ किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा ने बताया कि उक्त पोर्टल के होम पेज पर मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2024-25 में छ.ग. बोर्ड के कक्षा 10 वीं 12 वीं की मेरिट में आये अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की मेरिट सूची भी देखी जा सकती है। छ.ग. बोर्ड के कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मेरिट में आये विद्यार्थियों की सूची संबंधित प्राचार्य, शासकीय, अशासकीय, उ.मा.वि., हाई स्कूल जिला सरगुजा को प्रेषित किया गया है।