विधानसभा अध्यक्ष ने रामकृष्ण नगर चौक पर त्रिनेत्र योजना अंतर्गत सीसीटीवी कैमरों का किया शुभारंभ

जनसहभागिता से शहर को सीसीटीवी कैमरे से किया जा रहा लैस
राजनांदगांव 03 जुलाई 2024। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज रामकृष्ण नगर चौक पर त्रिनेत्र योजना अंतर्गत सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने राजनांदगांव शहर के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी दी और भविष्य में अन्य स्थानों पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर श्री खूबचंद पारख, श्री रमेश पटेल, श्री नीलू शर्मा, पद्मश्री पुखराज बाफना, त्रिनेत्र योजना के अध्यक्ष श्री शरद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री अशोक मोदी, पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि त्रिनेत्र योजना के तहत जनसहभागिता के सहयोग से शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है ताकि राजनांदगांव शहर में अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। क्राइम करने वाले लोगों में अपराध करने से पहले डर हो कि उनकी सारी गतिविधियां कैमरे में रिकॉर्ड हो रही हैं। असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना पर काबू पाने के लिए ये सीसीटीवी कैमरे कारगर साबित होंगे। शहर की सुरक्षा के लिए जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। इसके लिए शहर के व्यापारी वर्ग, समाजसेवी, चेम्बर ऑफ कामर्स, समाज प्रमुख सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने सहयोग किया है। शहर के चौक-चौराहों, आने-जाने वाले रास्तों, मेन मार्केट एरिया, कॉलोनियों, गली-मोहल्लों सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और किसी घटना के लिए प्रमाण के रूप में उपयोगी होंगे। इन सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर की 24 घंटे मॉनिटरिंग होती रहेगी। अपराधी और शरारती तत्वों पर भी इन कैमरों से नजर रखी जाएगी। जिससे अपराधिक गतिविधियों को जांच करने में मदद मिलेगी।
त्रिनेत्र योजना जनसहयोग से जनता की सुरक्षा व अपराधों के रोकथाम व अपराधों को पकडऩे, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एक सकारात्मक पहल हैं। त्रिनेत्र ऐसा प्रोजेक्ट है, जो बिना किसी शासकीय मद के केवल जनसहयोग से शहर में लगभग एक करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का प्रस्ताव है। इस योजना के प्रथम चरण में राजनांदगांव के शहरीय क्षेत्रों मे कैमरे लगाये जा रहे हंै। द्वितीय चरण मे जिले के अन्य ब्लाक ग्रामों में कैमरे लगाये जाने की योजना है। इस योजना के तहत शहर में 385 नग नये सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिसमें अत्याधुनिक एएनपीआर कैमरा 25 नग, व्हेरीफोकल कैमरा 300 नग, पीटी जेड कैमरा 10 नग एवं 80/50 मीटर फोकस कैमरा 50 नग लगाना तय किया गया है। शहर में पूर्व से जनसहयोग एवं शासकीय मद से लगे 152 नग कैमरे लगाये गये थे, जिससे नगरवासियों एवं पुलिस को कई बड़े अपराध डिटेक्ट करने में सफलता मिली है। जिन्हें अपडेट किया जाएगा। वर्तमान पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित नवीन कट्रोल रूम बिल्डिंग में मॉर्डन इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जहां कस्टमाईजड विडियो वॉल डिसप्ले लगया जा रहा है। सीसीटीव्ही कन्ट्रोल रूम में स्थापित नवीन सर्वर में 1000 कैमरा जोडऩे की क्षमता होगी। त्रिनेत्र योजना में प्रथम सूचना पत्र (एफआईआर) दर्ज होने पर या संबधित थाने से अनुमति मिलने के बाद ही आम जनता को फुटेज दिखाया जायेगा, जिसकी कण्ट्रोल रजिस्टर में विस्तृत, तिथि, समय, मोबाईल नंबंर का संधारण किया जायेगा। राजनांदगांव शहर में 7 मुख्य चौक पर नया ट्रैफिक सिग्नल लगया गया है। एनपीआर नम्बर प्लेट रीडर कैमरा से भविष्य में ट्रैफिक ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी। सभी सीसीटीवी चौक पीए सिस्टम से लैंस होंगे।

Related Posts

महाजाल से बदली जिंदगी : रूपलाल और राजेश की नई शुरुआत

रायपुर 11 मई 2025 :’सुशासन तिहार’ के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम खपरी तेली और खपरी सिंदर के दो मेहनती ग्रामीणों, रूपलाल निषाद और राजेश निषाद,…

Read more

मुढ़ीपार के संतोष सिंह और पद्मा साहू के जीवन में आई नई रोशनी

रायपुर 11 मई 2025:सुशासन तिहार के अंतर्गत खैरागढ़ जिले के ग्राम मुढ़ीपार में आयोजित समाधान शिविर में स्थानीय नागरिकों के जीवन में आशा की नई किरण जगाई है। इसी कड़ी…

Read more

You Missed

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के एकदिवसीय प्रवास को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के एकदिवसीय प्रवास को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

जिला एवं सत्र न्यायालय अम्बिकापुर के अंतर्गत सभी न्यायालयों में हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

जिला एवं सत्र न्यायालय अम्बिकापुर के अंतर्गत सभी न्यायालयों में हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

समर कैंप में छोटे से लेकर बड़े बच्चे तैराकी ,क्रिकेट और अन्य गतिविधियों में उत्साह से ले रहे भाग

समर कैंप में छोटे से लेकर बड़े बच्चे तैराकी ,क्रिकेट और अन्य गतिविधियों में उत्साह से ले रहे भाग

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना का लाभ लेकर टेम्पू के  किसान सुनील भगत कर रहे टमाटर की खेती

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना का लाभ लेकर टेम्पू के  किसान सुनील भगत कर रहे टमाटर की खेती