विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बीजापुर। कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री  बलिराम बघेल के मार्गदर्शन में जिले में संचालित समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत बीजापुर विकासखंड  के चेरपाल के उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय में विश्व  एड्स दिवस पर स्वास्थ्य केंद्र से डॉ देवेंद्र कुमार पटेल साथ ही उनकी टीम ने  शाला में बच्चों को एड्स के बारे में बताया तथा उनको ॥ढ्ढङ्क से अवगत कराया। साथी 12 बच्चों ने अपनी एचआईवी जांच करवाई।्र गांधी फेलो भूमिका पेंदोर ने एचआईवी किससे संक्रमित होता है इसके बारे में बच्चों को अवगत कराया गया उक्त कार्यक्रम में गांधी फेलो भूमिका पेंदोर  ने  रीड एलांग बाय गूगल एप के बारे में बताया कि इसे  कैसे डाउनलोड करना है  उसका उपयोग कैसे करना है आपको डाउनलोड करने के पश्चात बीजापुर का पार्टनर को 1234ड्ढद्बद्भड्ड को जोडऩा तथा इस एप से बच्चे रोचक खेल और कहानियों को पढ़ सकते हैं दीया नाम की गूगल असिस्टेंट जो कि बच्चों को पढऩे में मदद करती है और इसके फायदे एक हजार से भी अधिक कहानियां तथा रोचक खेल इसमें शामिल है साथ ही आठ अलग-अलग  भाषाओं में बच्चे पढऩा सीख सकते हैं जब अच्छे से पढऩे पर बच्चों को सितारे और इनाम और  शाबाशी भी दिया जाता है  शिक्षक को  रीडिंग ग्रुप बनाना भी बताया गया । चेरपाल के उच्च तर माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक शाला पोटा केबिन के प्राचार्य शरद सोनवानी, शिक्षिका शेख और त्रिलोकी जंगम। प्रधान पाठक पालदेव हनमया, राजेश साहू, सीख कार्यक्रम जिला समन्वयक निकिता देव भी शामिल थी उक्त कार्यक्रम में शाला के  शिक्षकों से रीड एलांग एप डाउनलोड करवाया गया।

Related Posts

होलिका दहन 2025 में 13 मार्च, गुरुवार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च की रात्रि 11:26 बजे से 14 मार्च की दोपहर 12:29 आचार्य डॉक्टर राजेश्वरानंद स्वामी

होलिका दहन 2025 में 13 मार्च, गुरुवार को मनाया जाएगा। यह हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च…

रायपुर में रिक्शा चलाकर गिरौदपुरी में सदाराम बांधे ने बनवाया था सतनाम धर्मशाला ,ट्रस्टी ने राजगुरु बालदास को संचालन के लिए सौंपा

  0 गिरौदपुरी धाम मेला के अवसर पर सतनाम धर्मशाला , राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी को सौंपा गया सतनाम धर्मशाला गिरोदपुरी धाम का निर्माण- 24 नवंबर 1936 को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *