जगदलपुर। बस्तर विश्व विद्यालय के नए कुलसचिव अब अभिषेक कुमार बाजपेयी होंगे। मौजूदा कुलसचवि डॉ. विनोद कुमार पाठक को संचालनालय भेज दिया गया है। बाजपेयी अभी बस्तर में उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रिय कार्यालय में ही बतौर डिप्टी डायरेक्टर तैनात हैं। उनका मूल पद सहायक प्राध्यापक का है, वे प्रतिनियुक्ति पर यहां पदस्थ थे। अब वे बस्तर विश्व विद्यालय के कुलसचिव का दायित्व संभालेंगे। इस आशय का एक आदेश सोमवार शाम रायपुर से जारी हुआ। डॉ. पाठक की विदाई की चर्चा लंबे वक्त से चल रही थी, पिछले कुछ दिनों से वे छुट्टी पर भी थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात…