नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अधिकारी, कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध

धमतरी 20 जनवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2025 के तहत् जिले के समस्त नगरीय निकाय तथा जनपद पंचायतों में आम निर्वाचन होना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त होने वाले आम निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले में पदस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे अधोहस्ताक्षरकर्ता के पूर्वानुमति के बिना न तो अवकाश पर प्रस्थान करेंगे और न ही मुख्यालय छोडेंगे। अवकाश के दिनों में भी निर्वाचन से संबंधित आदेशों/पत्रों को प्राप्त करने हेतु कार्यालय को खुला रखेंगे। बताया गया है कि समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश की स्वीकृति हेतु संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (नगरीय निकाय/ पंचायत) की अनुशंसा आवश्यक होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त लागू रहेगा।“

  • Related Posts

    किसानों को यूनिक पहचान नंबर देने जिले में आयोजित किये जा रहे विशेष शिविर

    कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले किसानों से यूनिक पहचान के लिए पंजीयन कराने की अपील धमतरी 13 मार्च 2025/ जिले के सभी कृषि भूमिधारक किसानों को आधार नंबर की तरह…

    कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश, अपर कलेक्टर जाँच अधिकारी बनाई गई

    सीएमएचओ दफ्तर में एक दिन पहले अफसरों के अटेंडेंस लगाने के मामले पर कलेक्टर गंभीर धमतरी 13 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले में पदभार संभालते ही अधिकारी,…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *