बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान बढ़ाने मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 23 मार्च को

प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक किया जायेगा परीक्षा का आयोजन

अम्बिकापुर 21 मार्च 2025/ कलेक्टर  श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, रायपुर के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान का आयोजन 23 मार्च  दिन रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक किया जायेगा।इसके अन्तर्गत जिला सरगुजा में महापरीक्षा अभियान की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

जिले में महापरीक्षा हेतु चयनित ग्राम पंचायतों में पीला चावल वितरण करके व ग्राम प्रभारी शिक्षकों व स्वयंसेवी छात्र/छात्राओं के द्वारा परीक्षा पूर्व प्रचार-प्रसार के लिए वातावरण निर्माण की कार्रवाई जैसे नारा लेखन, मुनादी कराके सभी शिक्षार्थियों को राष्ट्रव्यापी शिक्षार्थी आंकलन में सम्मिलित कराने हेतु आग्रह किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में महापरीक्षा को लेकर सभी शिक्षार्थी काफी उत्साहित हैं। गांव में महापरीक्षा को लेकर एक उत्सव का माहौल है। ग्रामवासियों ने शिक्षार्थियों के स्वागत हेतु रंगोली सजाकर तैयारी की है।

बुनियादी साक्षरता के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में परीक्षा केन्द्र स्थापित किया गया है। इस हेतु सरगुजा जिले में कुल 531 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें  ग्रामीण क्षेत्र में 513, शहरी क्षेत्र में 18 व केन्द्रीय जेल में 02 परीक्षा केन्द्र स्थापित किया गया है।

जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों एवं शिक्षा की मुख्यधारा से कटे हुए लोगों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 200 घंटे की पढ़ाई पूर्ण करने वाले शिक्षार्थी इस परीक्षा में रविवार को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे के बीच कभी भी आकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इसमें प्रत्येक शिक्षार्थी को 03 घंटे का समय दिया जाएग। परीक्षा देने हेतु केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों के माध्यम से उन्हें पेन परीक्षा केन्द्र में ही उपलब्ध कराया जावेगा। उन्होंने सभी स्वयंसेवी शिक्षकों को पूरे मनोयोग से राष्ट्रीय हित के इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही समाज के सभी वर्गों से भी यह अपील की है कि अपने आस-पास जो भी शिक्षार्थी साक्षरता कक्षा के माध्यम से पढ़ना-लिखना सीख रहे हैं, उन्हें परीक्षा केन्द्रों में सम्मिलित कराने हेतु आग्रह किया है।

कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी के द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को अर्द्धशासकीय पत्र जारी कर महापरीक्षा अभियान को गुणवत्तापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही जिला स्तरीय मॉनिटरिंग दल के साथ-साथ प्रत्येक स्तर पर मॉनिटरिंग हेतु दल गठित किया गया है।

महापरीक्षा अभियान में सफल शिक्षार्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जो परीक्षा के दिन 12ः00 बजे, 02ः00 बजे व 04ः00 बजे तक की रिपोर्टिंग लेकर जिले में स्थापित कन्ट्रोल रूम प्रभारी श्री रजनीष मिश्रा, मोबाईल नम्बर 8319860214 एवं श्री अभिलाष खरे, मोबाईल नम्बर 7999183792 को समय-समय पर सूचित करेंगे। महापरीक्षा के सफल क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला एवं विकासखंण्ड स्तरीय अधिकरियों को सौंपी गई है।

  • Related Posts

    कौशल विकास योजना से गुड़िया बन रही हैं आत्मनिर्भर, तो महतारी वंदन योजना ने दी आर्थिक संबल

    अम्बिकापुर 26 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण लेकर गुड़िया सोनी अपने…

    राज्यपाल जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे अधिकारियों की लगाई गई मजिस्ट्रीयल ड्यूटी

    अम्बिकापुर 26 मार्च 2025/ आगामी 27 एवं 28 मार्च को राज्यपाल श्री रमेन डेका जिले के मैनपाट एवं अंबिकापुर के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में 8 नए डिप्टी कलेक्टरों की पदस्थापना

    बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में 8 नए डिप्टी कलेक्टरों की पदस्थापना

    सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जनसूचना अधिकारी तथा प्रथम अपीलीय अधिकारियों की संभागस्तरीय कार्यशाला संपन्न।

    सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जनसूचना अधिकारी तथा प्रथम अपीलीय अधिकारियों की संभागस्तरीय कार्यशाला संपन्न।

    कलेक्टर डॉ. सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली, कुपोषण और बाल संरक्षण पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

    कलेक्टर डॉ. सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली, कुपोषण और बाल संरक्षण पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

    अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण पर “टीम प्रहरी” की सख्त कार्रवाई

    अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण पर “टीम प्रहरी” की सख्त कार्रवाई