5% महंगाई राहत पेंशनरों को देने म् प्र प्रस्ताव पर सहमती दे भूपेश सरकार-वीरेन्द्र नामदेव

होली को बुजुर्ग पेंशनरों हेतु रंगीन बनाने की मांग

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री  एवं छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव अमिताभ जैन को ट्वीट कर रंग उत्सव होली के अवसर पर बकाया 5% प्रतिशत महंगाई राहत की किश्त का तुरन्त भुगतान करने हेतु आदेश जारी कर होली को बुजुर्ग पेंशनरों के जीवन में रंगीन बनाने की मांग की है।

जारी विज्ञप्ति में उन्होंने आगे बताया है कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा 30 जनवरी 23 को छत्तीसगढ़ शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर जिसमें दोनों राज्य के पेंशनरों को बकाया 5% महंगाई राहत की राशि की किश्त देने हेतु सहमति मांगा है ताकि दोनों राज्य के पेंशनरों को केंद्र के बराबर 38% प्रतिशत महंगाई राहत का भुगतान हो सके परंतु छत्तीसगढ़ राज्य सरकार उस प्रस्ताव पर सहमति देने में विलम्ब कर दोनों राज्य के पेंशनरों के साथ अन्याय कर रही हैं। इससे दोनों राज्य के पेंशनरों में भूपेश सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।
उन्होंने आगे बताया हैं कि देश-प्रदेश में लगातार दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है।पेट्रोल-डीजल के साथ हर जरूरत की वस्तु की कीमत आसमान छू रही है, जिसके कारण आम जनता की तरह राज्य के पेन्शनर भी त्रस्त है और यह बात राज्य की भूपेश सरकार को अच्छी तरह पता है, परन्तु फिर भी पेंशनरों की उपेक्षा करते हुये केन्द्र के समान 38% प्रतिशत महंगाई राहत से वंचित रखा हुआ है जबकि राज्य के खजाने से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी केन्द्र के समान पूरा 38% प्रतिशत महंगाई भत्ता ले रहे हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेन्शनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव और फेडरेशन से सम्बद्ध पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ डी पी मनहर,भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा तथा पेंशनर समाज के अध्यक्ष ओ पी भट्ट ने भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि वे सीनियर सिटीजन पेन्शनर के साथ न्याय करते हुये उन्हें केन्द्र के समान 38% प्रतिशत महंगाई राहत देकर उनकी रंगोत्सव होली को खुशियों से भर कर बचे हुये जिंदगी को शानदार – जानदार और यादगार बनाने में सहयोग करें।

वीरेन्द्र नामदेव
9826111421

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *