नई दिल्ली। केरल, पंजाब और यूपी में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। मतदान अब 20 नवंबर को होंगे। उत्सवों के कारण चुनाव आयोग ने वोटिंग को एक हफ्ते तक टालने का फैसला किया है। बता दें कि 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग को टालने के लिए कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से अपील की थी। पार्टियों का कहना था कि कई त्योहारों के चलते 13 नवंबर को वोटिंग कम हो सकती है। हालांकि, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे भी आएंगे।
दिल्ली-यूपी में गिरने लगा पारा, गुलाबी ठंड की दस्तक, तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली । नवंबर माह आने के साथ ही ठंड के भी दस्तक दे दी ही। दिल्ली-यूपी में तापमान गिरने लगा है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भारी बारिश का…