कौशल प्रशिक्षण के लिए शिविर 4 जुलाई को सिंगपुर में

धमतरी 02 जुलाई 2024/ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में बारहवीं पास पुरूष युवाओं का सिक्योरिटी सुपरवाईजर और शैक्षणिक योग्यता पांचवीं पास युवाओं के लिए प्लंबर जनरल का निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए युवाओं को शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति और एक पासपोर्ट साईज की फोटो लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही इस प्रशिक्षण में मगरलोड विकासखण्ड के युवाओं को शामिल करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत भवन सिंगपुर में आगामी 4 जुलाई को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। सहायक परियोजना अधिकारी ने संबंधित सरपंच/सचिव को इस शिविर में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल कराने के लिए पंचायत क्षेत्र और आसपास के गांवों में मुनादी कराने कहा है, ताकि अधिकाधिक युवा प्रशिक्षण से लाभान्वित हो सके।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का करेंगे शुभारंभ

*कृषि विश्वविद्यालय में एग्री कार्नीवाल-2024* रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया जा रहा…

वनमंत्री ने घायल जवानों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना

रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में इलाजरत घायल जवानों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *