कोंडानार चैम्प्स स्वयंसेवकों को दिया गया क्षमता विकास का प्रशिक्षण

कोण्डागांव। बुधवार को जनपद पंचायत फरसगांव में मनरेगा, बिहान, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में युवोदय कोंडानार चैम्प्स स्वयंसेवकों एवं मनरेगा मेट हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में उन्हे ग्राम पंचायत स्तर मनरेगा, बिहान, स्वच्छ भारत अभियान, स्वास्थ्य पर सामूदायिक जागरूकता जैसे कार्यक्रमों में बेहतर प्लानिग के साथ प्रत्यक्ष रूप से अपनी सहभगिता के साथ शासन की योजना का क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत का सहयोग करने के साथ ग्रामीणों के मध्य योजनाओं का सफल प्रचार-प्रसार कर उन्हें लाभ दिलाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र साहू एवं बिहान कार्यक्रम समन्वयक, यूनिसेफ डीएमसी सिमरन धंजल एवं युवोदय कोंडानार चैम्प्स के समन्वयक अशोक पांडे सहित 60 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

Related Posts

होलिका दहन 2025 में 13 मार्च, गुरुवार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च की रात्रि 11:26 बजे से 14 मार्च की दोपहर 12:29 आचार्य डॉक्टर राजेश्वरानंद स्वामी

होलिका दहन 2025 में 13 मार्च, गुरुवार को मनाया जाएगा। यह हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च…

होली त्यौहार के मद्देनजर लगाई गई मजिस्ट्रियल ड्यूटी

अम्बिकापुर । जिले में 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च 2025 को होली का पर्व (त्यौहार) मनाया जाना है। त्यौहार के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *