आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर प्रयास कर रही है – विक्रम मंडावी

बीजापुर 29 सितम्बर 2023- छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया श्री भूपेश बघेल के मंशानुसार आदिवासियों के संस्कृति , रीति, रिवाजो का संरक्षण एवं संवर्धन केे लिए निरंतर कार्य  किया जा रहा है। वीर शहिदों की कुर्बानियों को जीवंत रखने प्रमुख चौक -चौराहों पर मूर्ति स्थापित की जा रही है।    ताकि आने वाली पीढ़ी उन अमर शहीदों के बलिदान को याद रखे उक्त उद्बोधन क्षेत्रीय विधायक एंव बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने दोरला एवं भतरा समाज के समाजिक भवन के लोकार्पण के दौरान कहा , विधायक श्री विक्रम मंडावी ने कहा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के सभी समाजों के लिए भवन की स्वीकृति दी जिससे समाज के लोगों को भवन के रूप में एक अलग पहचान मिला सभी समाजों के विभिन्न प्रकार के समाजिक , सांस्कृतिक कार्यक्रम ,शादी-विवाह जैसे आयोजन अब बड़ी आसानी से एवं भवनों मे कर सकेगें। आज भतरा एवं दोरला समाज के भवन का लोकार्पण हुआ जिससे दोनों समाज के संभागीय प्रतिनिधियों ने भी लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं समाज प्रमुखों ने बाउन्ड्रीवॉल , शौचालय जैसे विभिन्न सुविधाओ की मांग करने पर विधायक ने सहमति प्रदान की इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम , उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम , जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे , नगर पालिका अध्यक्ष श्री बेनहुर रावतिया छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे सहित जनप्रतिनिधि गण , समाज के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण

*🔹 आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल ।* *🔹 समर्पण करने वाले माओवादियों में DVCM-01, ACM-02, मिलिशिया प्लाटून कमांडर -02,…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से जोरा नाला कंट्रोल स्ट्रक्चर से इंद्रावती नदी में जल प्रवाह सुनिश्चित

रायपुर 13 मार्च 2025 / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर जोरा नाला कंट्रोल स्ट्रक्चर में जल प्रवाह को नियंत्रित कर इंद्रावती नदी की मुख्य धारा में पानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *