छत्तीसगढ़: स्वतंत्रता दिवस से पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ायी गई सुरक्षा – IMNB NEWS AGENCY

छत्तीसगढ़: स्वतंत्रता दिवस से पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ायी गई सुरक्षा

रायपुर. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर पूरे छत्तीसगढ़, खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी. अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार सुबह रायपुर के पुलिस परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और सुरक्षा र्किमयों की विभिन्न इकाइयों से सलामी लेंगे.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि समारोह के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे राज्य, विशेष रूप से नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अधिकारी ने कहा, ‘‘शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और सुरक्षा बलों के र्किमयों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.’’ उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और बस्तर जिलों के जंगलों में गश्त की जा रही है, जहां नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार करने का आह्वान किया है.

कांकेर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान कांकेर के सिकसोद थानाक्षेत्र से एक नक्सली बैनर बरामद किया गया, जिसमें नक्सलियों ने लोगों से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ नहीं मनाने और स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार करने को कहा है. अधिकारी ने कहा, ‘‘नक्सलियों ने सड़क जाम करने के लिए पेड़ों को काटा और एक गिरे हुए पेड़ पर बैनर लटका दिया.’’ पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने कहा, पुलिस ने एल्मागुंडा और पोटकपल्ली (सुकमा जिला), चंदामेटा (बस्तर), हिरोली (दंतेवाड़ा), कुएमारी (कोंडागांव) और आरा (कांकेर) में तिरंगा फहराने की योजना बनायी है जहां अतीत में ऐसे कार्यक्रम नहीं हुए हैं.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले तीन वर्षों में मिनपा, गलगाम, सिलगर, पोटाली, करीगुंडम, काडेमेट्टा, पडरगांव और पुंगरपाल जैसे नक्सलियों के गढ़ों में 43 नये शिविरों की स्थापना ने नक्सलियों को ‘बैकफुट’ पर धकेल दिया है.’’ उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप नक्सलियों द्वारा (स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर) काला झंडा फहराने की घटनाएं भी लगभग शून्य हो गई हैं. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर जोश और देशभक्ति के साथ तिरंगा फहराया जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को बस्तर में सरकारी प्रतिष्ठानों और अंतरराज्यीय सीमाओं पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है. इस बीच, राज्य के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने रायपुर सहित सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली है.

उन्होंने कहा कि बघेल सुबह नौ बजे पुलिस परेड मैदान में तिरंगा फहराएंगे और सुरक्षा र्किमयों की विभिन्न इकाइयों द्वारा ‘गार्ड आॅफ आॅनर’ लेंगे. इसके बाद इस अवसर पर राज्य के नाम उनका संबोधन होगा. उन्होंने कहा कि अन्य मंत्री और विधायक राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे.

  • Related Posts

    अशीम घोष हरियाणा तो अशोक गजपति गोवा के राज्यपाल बने; कविंदर गुप्ता होंगे लद्दाख के एलजी

    नई दिल्ली । पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री पुसापति अशोक गजपति राजू को सोमवार को गोवा का राज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त…

    Read more

    जिले में 11 से 18 जुलाई तक मनाया जा रहा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

    सीएमएचओ डॉ.कौशिक ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना धमतरी । जिले में 11 जुलाई से 18 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान…

    Read more

    You Missed

    अशीम घोष हरियाणा तो अशोक गजपति गोवा के राज्यपाल बने; कविंदर गुप्ता होंगे लद्दाख के एलजी

    अशीम घोष हरियाणा तो अशोक गजपति गोवा के राज्यपाल बने; कविंदर गुप्ता होंगे लद्दाख के एलजी

    आशीष चंचलानी और एली अवराम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, उड़ रही रिलेशनशिप की खबर भी चर्चा में

    आशीष चंचलानी और एली अवराम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, उड़ रही रिलेशनशिप की खबर भी चर्चा में

    IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने डीआरएस पर उठाए सवाल, रूट के एलबीडब्ल्यू की अपील पर बचने से निराश हुए सिराज

    IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने डीआरएस पर उठाए सवाल, रूट के एलबीडब्ल्यू की अपील पर बचने से निराश हुए सिराज

    नगरी निकाय कर्मचारी अपनी तीन सूत्री महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से किये मुलाकात

    नगरी निकाय कर्मचारी अपनी तीन सूत्री महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से किये मुलाकात

    जिले में 11 से 18 जुलाई तक मनाया जा रहा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

    जिले में 11 से 18 जुलाई तक मनाया जा रहा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

    साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का रिश्ता टूटा, इंस्टाग्राम पर की अलग होने की घोषणा

    साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का रिश्ता टूटा, इंस्टाग्राम पर की अलग होने की घोषणा