अम्बिकापुर 30 अक्टूबर 2024/ आगामी 1 नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाना है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परिपत्र जारी कर आगामी 01 नवंबर को जिला मुख्यालयों और प्रमुख नगरों में दीप प्रज्ज्वलित किए जाने कहा गया है। इसी कड़ी में कलेक्टर सरगुजा ने जिले के समस्त जिलेवासियों को दीप पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आगामी 01 नवम्बर 2024 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर खुशियां मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य छत्तीसगढ़ उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर हो एवं राज्य में खुशहाली एवं समृद्धि कायम रहे। राज्योत्सव के अवसर पर जिलेवासियों से अपील है कि इस पावन अवसर को त्यौहार के रूप में मनाएं एवं अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं कार्यस्थलों पर सजावट करें एवं दीप प्रज्वलित कर राज्योत्सव की खुशियां पूरे परिवार एवं समाज के साथ मिलकर मनाएं। खुशहाली का यह दीप जिले के सभी घरों, गांवों, पंचायतों, नगरों एवं विकासखण्डों में भी प्रज्वलित हो। उन्होंने सभी को दीपावली एवं राज्योत्सव की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
राजस्व मंडल के कूटरचित आदेशों को प्रस्तुत कर इसका क्रियान्वयन कराने वाले मामले में दो आरोपियों के अग्रिम जमानत का आवेदन खारिज
, जांच में फर्जी आदेश की पुष्टि पर कलेक्टर सरगुजा ने दिए थे एफआईआर के निर्देश माननीय हाईकोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जमानत के आवेदन को…