एकल अभियान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा तथा समर्पण भाव से किए जा रहे कार्य : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

– मुख्यमंत्री ने गायत्री विद्यापीठ स्कूल में एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब संभाग स्तरीय खेलकूद के समापन समारोह में की शिरकत
– मुख्यमंत्री ने गायत्री विद्यापीठ स्कूल के खेल मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की
– शासन द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पूरा करने तथा सुशासन स्थापित करने के लिए किया जा रहा कार्य
– शासन द्वारा प्रदेश के खिलाडिय़ों को दी जाएगी हरसंभव मदद
– ऐसे बच्चे जो विद्यालय जाने मेें असमर्थ हैं, तो विद्यालय को वहां पहुंचना होगा की भावना के साथ किया जा रहा कार्य
राजनांदगांव 08 दिसम्बर 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज गायत्री विद्यापीठ स्कूल राजनांदगांव में एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब संभाग स्तरीय खेलकूद के समापन समारोह में शिरकत की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद श्री संतोष पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गायत्री विद्यापीठ स्कूल के खेल मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे स्कूली बच्चों, विजेता प्रतिभागियों एवं एकल अभियान परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में एक पक्ष जीतता है, तो दूसरा पक्ष हारता नहीं है, बल्कि दूसरे पायदान पर आ जाता है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की यह प्रेरणा कि ऐसे बच्चे जो विद्यालय जाने मेें असमर्थ हैं, तो विद्यालय को वहां पहुंचना होगा कि भावना के साथ संस्थान द्वारा कार्य किया जा रहा है। आदिवासी बच्चों को ग्रामीण क्षेत्रों में एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब के माध्यम से बहुत लाभ मिल रहा है। देश में 35 वर्षों से यह संस्थान कार्य कर रहा है तथा देश भर में एक लाख से अधिक विद्यालय गांव में चल रहे हैं तथा छत्तीसगढ़ में लगभग 4500 विद्यालय संचालित हैं। संस्थान द्वारा सेवाभावी तथा समर्पण भाव से किए जा रहे कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर को शासन के एक वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। शासन द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पूरा करने तथा सुशासन स्थापित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। एक वर्ष में मोदी की गारंटी से जनादेश मिला है, उसे पूरा करने के लिए कृषक उन्नति योजना के तहत 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही हैै। लगभग 14 लाख किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस 3716 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की गई। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए दिया जा रहा है।  प्रधानमंत्री आवास योजना, तेंदूपत्ता बोनस एवं विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए विशेष तौर पर कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में 15 वर्षों में प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास किया है। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंदों को 2 रूपए में चावल एवं नि:शुल्क नमक देने का कार्य किया। वे चऊरवाले बाबा के नाम से विख्यात रहे। शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र है। उनके कार्यकाल में आईआईटी, आईआईएम एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठित संस्थान प्रदेश में स्थापित हुए। जब छत्तीसगढ़़ का निर्माण हुआ तो यहां 1 शासकीय मेडिकल कालेज था, लेकिन अब प्रदेश में 10 शासकीय तथा कई मेडिकल कालेज हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से हमारा देश खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और ओलंपिक में हमारे देश के खिलाडिय़ों ने पदक प्राप्त किए है। वही पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया था, जिसे आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि बिलासपुर में एक रिक्शा चालक की बिटिया पर्वतारोहण के लिए अफ्रीका के किलीमंजारो जाना चाहती है, उसे तत्काल पौने चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता देकर समस्या का समाधान किया गया। वही एक श्रमिक की बिटिया बैडमिंटन की प्रतिभावान खिलाड़ी है, उसे भी सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संसाधन की कमी नहीं होगी और प्रदेश के खिलाडिय़ों को शासन द्वारा हरसंभव मदद दी जाएगी। ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर 3 करोड़ रूपए, रजत पदक में 2 करोड़ रूपए और कांस्य पदक में 1 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो खिलाड़ी असफल हो गए हंै, वो सफलता की सीढ़ी में एक कदम दूर रह गए हैं। स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर यदि बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो स्कूल को बच्चों तक पहुंचना होगा। इस वैचारिक सोच के साथ एकल विद्यालय ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, पर्यावरण, खेलकूद एवं जागरूकता के लिए जिम्मेदारी के साथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एक आदिवासी एवं गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री, सांसद एवं विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए यहां तक पहुंचे हैं। वे बहुत परिश्रमी रहे हैं तथा उन्होंने जशपुर में पैदल चलकर तथा कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई की है। आप में से भी कोई कठिन परिश्रम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बन सकते हैं। यहां शिक्षा और संस्कार के बीज का रोपण किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर राजनांदगांव एवं छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी पदक लेकर आते हैं, आप भी ऐसे ही स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि परिश्रम की पराकाष्टा तक जाइए, आपका सफल होना सुनिश्चित है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आप सभी की शिक्षा एवं विकास की चिंता करते है।
इस अवसर पर श्री कोमल सिंह राजपूत ने एकल विद्यालय वन बंधु परिषद के माध्यम से ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की। सभी ने खेलेगा भारत जीतेगा भारत का उद्घोष किया। श्री भागवत नागी ने ध्येय वाक्य एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, अध्यक्ष गायत्री विद्यापीठ स्कूल श्री बृजकिशोर सुरजन, श्री राधवेन्द्र सैनी, श्री विनोद बोहरा, श्री मनोद बैद, श्री विजय गंगवानी, श्री राधेश्याम नायक, श्रीमती प्राची गर्ग, श्री महेन्द्रकांत सांगाणी, श्री राजीव नंदे, श्री नीरज बाजपेयी, श्री मावजी भाई पटेल, श्री कोमल राजपूत, श्री नंदकिशोर सुरजन, श्रीमती संध्या अग्रवाल, श्री आनंद स्वरूप पाल, श्री घनश्याम मंूदड़ा, श्री दीपक भिमसरिया, श्री राजेश ताम्रकार, श्रीमती कांता सिंघानिया, श्रीमती अनीता खंडेलवाल, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, एकल विद्यालय एवं यूथ क्लब  के सदस्य, खिलाड़ी बच्चे उपस्थित थे।

  • Related Posts

    त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 ग्राम पंचायतों के वार्डों एवं सरपंच पदों के आरक्षण की कार्रवाई 17 दिसम्बर को

    जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्रवाई 19 दिसम्बर को राजनांदगांव 11 दिसम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन…

    प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बनी खुशखबरी

    – उपभोक्ता के घर का बिजली बिल हो जाएगा शून्य – घरों की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट हो रहा स्थापित – जिले में घरों की छत पर रूफटॉप सोलर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *