जन सामान्य को मद्यपान के विरूद्ध प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
जशपुरनगर 10 दिसंबर 2024/कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने 18 दिसंबर बाबा गुरु घासीदास जयंती को मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जन सामान्य को मद्यपान के विरुद्ध व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री व्यास ने ग्राम पंचायत स्तरों पर गठित भारत माता वाहिनी द्वारा जारी दिशा
निर्देश अनुसार नशा मुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने, रेडियो एवं दूरदर्शन से नशा मुक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण, अन्य विभागों के समन्वय से का नशापान के विरूद्ध समुचित कार्यवाही, यथा संभव नशा पीडितों से प्रत्यक्ष संवाद विकसित किया जाकर उन्हें नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी देने, नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, सोशल मीडिया में प्रेरक स्लोगन, चित्रों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार, नशा तथा एड्स प्रभावित क्षेत्रों आदि के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार, विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाना के लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में नशापान के दुष्परिणामों पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जन सामान्य की सहभागिता एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से किए जाने के लिए कहा गया है।