राजस्व से सम्बंधित मामलों के लिए आम जनता को कोई दिक्कत नहीं होने दें – कलेक्टर हरिस एस

अविवादित नामांतरण के प्रकरणों के खारिज करने की वजह और त्रुटि सुधार के प्रकरणों का वरिष्ठ राजस्व अधिकारी करेंगे निरीक्षण
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

जगदलपुर 22 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी सजग हो कर कार्यों का निष्पादन करें, आम जनता को राजस्व से सम्बंधित मामलों के लिए कोई दिक्कत नहीं होने दें। उन्होंने अविवादित नामांतरण के प्रकरणों के खारिज करने की वजह और राजस्व दुरुस्तीकरण (त्रुटि सुधार) के प्रकरणों का जिले के वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों  को तहसीलवार निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हरिस ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लिया।

बैठक में नगरीय निकाय निर्वाचन के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में चर्चा कर निर्वाचन की आवश्यक तैयारी के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धार्मिक मामलों में विशेष सर्तकता आवश्यक है, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी और सूक्ष्म सूचना जरूर रखें । उन्होंने नए राजस्व गांव का नक्शा, खसरा में रिकार्ड सुधार करवाने के लिए प्राथमिकता से आफलाईन प्रक्रिया पूर्ण रखने और ऑनलाईन ( भुइंया) में भी डाटा एन्ट्री करवाने  कहा। विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, नजूल के प्रकरण की भी तहसील कार्यालयवार समीक्षा किए। आरबीसी-6-4 के प्रकरणों और उनके भुगतान की स्थिति, जनक्षति के लंबित प्रकरण के कारण की समीक्षा कर  बजट अलाटमेंट की विस्तृत ब्यौरा को अपडेट रखने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को बैठक से पूर्व आवश्यक तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए। उन्होंने नियद नेल्लानार डेश बोर्ड में राजस्व से संबंधित ऑनलाईन डाटा सर्वे रिपोर्ट की जानकारी प्रतिदिन देंने कहा।  जिले में उद्योग स्थापना के लिए जमीन चिन्हाकन करने  के सम्बन्ध में भी चर्चा किया गया। मसहाती-आरक्षित ग्रामों के राजस्व सर्वेक्षण और निजी, खातेदार, सह खातेदार की किसान किताब तथा आधार प्रविष्टि कार्य की समीक्षा किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित संयुक्त कलेक्टर सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

  • Related Posts

    नया पर्यटन स्थल तिरिया बना आकर्षण का केंद्र, सैर-सपाटे के साथ पिकनिक का नया डेस्टिनेशन

    वन विभाग पर्यटन समिति के माध्यम से कर रही पर्यटक सुविधाओं को विकसित जगदलपुर, 03 जनवरी 2025/ नव वर्ष के आगमन के साथ ही बस्तर जिले का नया पर्यटन स्थल तिरिया…

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर जिले को दी 356 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

    नगर पंचायत बस्तर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु अमृत मिशन के तहत 50 करोड़ रूपए देने की घोषणा विकास के हर वादे को कर रहे पूरा –  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *