सेवानिवृत्ति के साथ ही शत-प्रतिशत शासकीय सेवकों को पीपीओ जारी करने होगी पहल – कलेक्टर हरिस एस

सेवानिवृत्त हुए 12 शासकीय सेवकों को कलेक्टर ने दिया पेंशन प्राधिकार पत्र

जगदलपुर 30 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समारोह में कहा कि शासन की पहल से प्रत्येक माह सेवानिवृत्त हो रहे जिले के शासकीय सेवकों को उनकी शासकीय सेवाकाल के समाप्ति के समय पर ही पीपीओ जारी करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। आगामी दिनों में सेवानिवृत्ति दिवस पर ही शत-प्रतिशत सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ प्रदान करने हेतु हरसंभव पहल की जाएगी। प्रशासन की कोशिश है कि सेवानिवृत्ति के साथ ही सम्बंधित शासकीय सेवकों को लंबे समय तक शासकीय सेवा के परिश्रम का सभी स्वत्वों का समय पर भुगतान किया जाए। उन्होंने लम्बी अवधि तक शासकीय दायित्व निभाने और जनसेवा करने तथा शासन-प्रशासन का सहयोग देने के उपरांत सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई दी।

कलेक्टर ने बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में माह अक्टूबर 2024 में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पुष्पमाला एवं शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किए। वहीं इन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय सोनवानी ने बताया कि सितंबर माह में सेवानिवृत्त 20 शासकीय सेवकों में से 12 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र जारी की गई है। शेष सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के प्रकरणों में जल्द कार्यवाही पूर्ण कर पीपीओ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आगामी माह अन्य स्वत्वों के भुगतान के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सेवानिवृत्ति दिवस पर ही सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ प्रदान करने सहित सम्मानित किए जाने की पहल को सराहनीय प्रयास निरूपित किया। इस दौरान जिला कोषालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और सेवानिवृत्त शासकीय सेवक मौजूद थे।

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर जिले को दी 356 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

    नगर पंचायत बस्तर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु अमृत मिशन के तहत 50 करोड़ रूपए देने की घोषणा विकास के हर वादे को कर रहे पूरा –  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…

    बस्तर क्षेत्र के चुनौती भरे माहौल में पत्रकारिता करने के साहस को नमन-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

    मुख्यमंत्री श्री साय ने बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों को दिलवाई शपथ जगदलपुर, 02 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर जैसे क्षेत्र में पत्रकारिता करना एक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *