जशपुरनगर 10 दिसम्बर 2024/कलेक्टर रोहित व्यास ने आगामी स्थानीय निर्वाचनों के पूर्व सभी ईव्हीएम के उचित रखरखाव हेतु जशपुर तहसील कार्यालय में बनाये गए ईव्हीएम एवं व्हीव्ही पैट वेयरहाउस का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए इंतजामों के संबंध में जानकारी ली और सीसीटीवी के माध्यम से सभी कक्षों की निगरानी की भी जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए उनसे सुरक्षा संबंधित पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने ईव्हीएम वेयर हाउस में ईव्हीएम के सुरक्षित रखरखाव हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम ओंकार यादव, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, तहसीलदार जयश्री राजमनपथे, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में सहस्त्रांशु पाठक, अनुज गुप्ता, मशीस रौशन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला कार्यालय के रक्तदान शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान
आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने रक्तदान अभियान के प्रथम दिन किया रक्तदान जशपुरनगर । जिले में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रक्तदान अभियान…