धमतरी, 14 नवम्बर 2024/ बाल दिवस के अवसर पर आज जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा न्यौता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में आज देश के अलग-अलग राज्यों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और बिहार से पहुंचे उच्चाधिकारियों सहित कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने वनांचल नगरी के कमारपारा स्थित प्राथमिक शाला पीपरहीभर्री, कौहाबाहरा में विद्यार्थियों को न्यौता भोज कराया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनान्तर्गत न्यौता भोज का आयोजन विशेष पर्व, अवसरों, वर्षगांठ, विवाह, जन्मदिन इत्यादि में कराया जाता है। इससे बच्चों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ, पूर्ण भोजन के रूप में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदाय किया जाता है। इसमें जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, पालक, ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेने और आगे बढ़ने की बात कही।
विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव की शुरूआत रूद्री से
युवाओं में छुपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अच्छा अवसर-श्री रामू रोहरा धमतरी 03 दिसम्बर 2024/ विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव की शुरूआत आज धमतरी विकासखण्ड के ग्राम रूद्री से हो…