कमिश्नर डोमन सिंह ने किया जगदलपुर तहसील और अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण

कमिश्नर ने परिसर की साफ-सफाई को नियमित करवाने और परिसर के खाली जगह में गार्डन के रूप में विकास करवाने के दिए निर्देश

जगदलपुर 30 सितंबर 2024/ कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने जगदलपुर तहसील और अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय का सोमवार की शाम औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर श्री सिंह ने जगदलपुर तहसील कार्यालय में  तहसील न्यायालय जगदलपुर, फ्रेजरपुर, नजूल न्यायालय, भुईया शाखा, नायब नाजिर, आरटीआई शाखा, लोकसेवा केंद्र की सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व प्रकरण, दांडिक प्रकरण, सीमांकन के प्रकरण, आरबीसी 6-4 के प्रकरण की लंबित प्रकरणों का संज्ञान लिया। लंबित प्रकरणों में देरी की वजह का भी उन्होंने संज्ञान लेकर प्रकरण के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने एक-दो वर्षों से लंबित राजस्व प्रकरणों, प्राकृतिक आपदा और अनाधिकृत रूप से भूमि पर कब्जा करने या रखने वाले व्यक्तियों की बेदखली और उन पर शास्ति, धारा 114 के अधीन तैयार भू-अभिलेख संबंधी कागजात में गलत प्रविष्ट का सुधार, भू-राजस्व के बकाया वसूली नामांतरण, सीमांकन, विभाजित खाता विभाजन, प्रकरणों को प्राधिकृत अधिकारी के साथ कमिश्नर कार्यालय में प्रस्तुत होने के निर्देश दिए। उन्होंने दांडिक प्रकरणों में 6 माह पूर्व के प्रकरणों को बाॅडओवर करने तथा नियमित रूप से रिकाॅर्ड रूम में रिकाॅडों को रखने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत कमिश्नर श्री सिंह ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी जगदलपुर के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों से उनके दायित्व की जानकारी ली, एसडीएम कोर्ट का अवलोकन किया। कार्यालय में नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों के लिये की जा रही कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड रूम का भी जायजा लिया और रिकॉर्ड की बेहतर रख-रखाव के लिए समय समय पर रूम की सफाई और दवाईयों का छिड़काव करवाने कहा। कमिश्नर ने दोनों कार्यालय परिसर की साफ-सफाई को नियमित करवाने कहा, इसके लिए माह के एक-दो शनिवार को निर्धारित कर सभी कर्मचारी अपने कार्यालय स्थल की साफ-सफाई करने की कोशिश करें। इसके अलावा कमिश्नर ने कार्यालय परिसर के खाली जगह में गार्डन के रूप में विकास करवाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कार्यालय में कार्यालयीन कार्य से पहुँचे ग्रामीणों से भी चर्चा किए। इस अवसर पर एसडीएम जगदलपुर श्री भरत कौशिक, नायब तहसीलदार श्री आशीष साहु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर जिले को दी 356 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

नगर पंचायत बस्तर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु अमृत मिशन के तहत 50 करोड़ रूपए देने की घोषणा विकास के हर वादे को कर रहे पूरा –  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…

बस्तर क्षेत्र के चुनौती भरे माहौल में पत्रकारिता करने के साहस को नमन-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री साय ने बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों को दिलवाई शपथ जगदलपुर, 02 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर जैसे क्षेत्र में पत्रकारिता करना एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *