रायपुर, 21 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री शैलजा कुमारी दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम-सांकरा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में राज्य मिलेट मिशन के स्टॉल पहुंचे और उत्पादों की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री शैलजा कुमारी ने मिलेट से बने व्यंजनों का भी स्वाद लिया, जिसमें रागी की लड्डू, इडली, खीर, कोदो के पकौडे़, मिलेट्स के नूडल्स और पेय पदार्थ अम्बली शामिल थे। इस दौरान मंत्रीगण समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति से युवा पीढ़ी का जुड़ाव देखकर अभिभूत हूं : मंत्री राम विचार नेताम
*चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव मड़ई 2024 का रंगा-रंग समापन* *कृषि महाविद्यालय रायपुर ओवर ऑल चौम्पियन तथा राजनांदगांव रनरअप रहा* रायपुर, 23 दिसम्बर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर…