नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाने छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच हुई समन्वय बैठक

रायपुर. छत्तीसगढ़ और ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाने के लिए बृहस्पतिवार को दोनों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़, ओडिशा राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक आज पुलिस मुख्यालय नवा-रायपुर में संपन्न हुई.

उन्होंने बताया कि बैठक में छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेÞत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त?अभियान चलाए जाने की नई रूपरेखा पर चर्चा की गई. साथ ही दोनों राज्यों की गुप्त सूचनाओं (इन्टेलिजेंस इनपुट) को साझा करने के बारे में भी विचार विमर्श हुआ.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दोनों राज्यों में सुरक्षा बलों के शिविर तथा थानों के बीच समन्वय स्थापित करने, नक्सलियों के सीमा पार करने वाले आवागमन मार्गों पर संयुक्त रूप से निगरानी रखने तथा नक्सलियों के लिए सामग्रियों की आपूर्ति लाइन को रोकने की रणनीति पर भी विचार किया गया. अंतरराज्यीय बैठक में दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया.

उन्होंने बताया कि बैठक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी तथा छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्यों के नक्सल अभियान से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

  • Related Posts

    आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक

    पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को उनकी जयंती पर किया याद

    रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विश्व के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 22 दिसंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने श्री रामानुजन को याद करते…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *