नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत मतगणना दलों को मिला प्रथम चरण प्रशिक्षण

फिर महिला शक्ति संभालेंगी मतगणना की जिम्मेदारी

जगदलपुर 09 फरवरी 2025/ लोकतंत्र के महापर्व में इस बार भी महिला शक्ति की विशेष भूमिका देखने को मिलेगी। आगामी चुनावों में मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संचालित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य का सम्पादन विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन की मतगणना की भांति इस बार भी महिला कर्मचारियों के द्वारा किया जाएगा। उक्त मतगणना कार्य को बेहतर ढंग से सम्पादित करने के लिए रविवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में उक्त मतगणना दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतगणना दलों को मतगणना सम्बन्धी विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि नगर पालिक निगम जगदलपुर आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा स्थित मतगणना केन्द्र में और नगर पंचायत बस्तर के निर्वाचन हेतु मतगणना बस्तर डाइट केंद्र में 15 फरवरी को होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा मतगणना केंद्रों पर मतगणना दलों में महिला कर्मियों को शामिल किया गया है। जिसके तहत मतगणना अधिकारी, मतगणना सहायक और पर्यवेक्षक के रूप में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। यह कदम नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ चुनावी प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी को भी दर्शाता है। जिले में पिछले चुनावों में भी महिला कर्मचारियों ने अपनी कुशलता और निष्ठा से मतगणना प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। प्रशासन का मानना है कि महिलाओं की भागीदारी से मतगणना केंद्रों पर अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहती है।
इस पहल को लेकर मतगणना दलों के महिला कर्मचारियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। उनका कहना है कि यह जिम्मेदारी न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को भी दर्शाती है। महिला अधिकारियों के इस बढ़ते दायित्व से यह साफ हो जाता है कि समाज में महिलाओं की भागीदारी केवल घरेलू कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे प्रशासनिक और तकनीकी कार्यों में भी समान रूप से दक्ष हैं। आगामी चुनावों में एक बार फिर महिला शक्ति अपनी क्षमता का परिचय देते हुए मतगणना की जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाने के लिए तैयार हैं।

  • Related Posts

    बस्तर और जगदलपुर विकासखंड में आयोजित किया गया समाधान शिविर

    *सुशासन तिहार 2025* *वनमंत्री ग्राम भोंड में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल* रायपुर, 29 मई 2025/ सुशासन को बस्तर जिले के विकासखंड बस्तर और जगदलपुर के ग्राम पंचायतों में…

    Read more

    लाला जगदलपुरी ग्रंथालय में साफ-सफाई कार्य हेतु 09 जून तक प्रस्ताव आमंत्रित

    जगदलपुर । लाला जगदलपुरी केंद्रीय ग्रंथालय जगदलपुर में ग्रंथालय की साफ-सफाई एवं बगीचे की रख-रखाव कार्य करने हेतु 09 जून 2025 तक रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित किया…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    एक बैसाखी ने लौटाई मुस्कान, सुशासन तिहार में दिव्यांग युवक को मिली त्वरित सहायता

    जल जीवन मिशन में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई

    अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस ग्राम पंचायतों में हुए कार्यक्रम, स्वच्छता के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

    “यूथ फ़ॉर डेवलेपमेंट इंटर्नशिप कार्यक्रम“ की जिले में  हुई शुरुआत

    ’विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की हुई शुरुआत लूण्ड्रा विधायक व कलेक्टर ने अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

    सायकल रैली का आयोजन 1 जून को

    सायकल रैली का आयोजन 1 जून को