जिले के गौवंशीय, भैसवंशीय मवेशियों को एफ.एम.डी. के संक्रमण से बचाने के लिए सघन टीकाकरण अभियान 15 अगस्त से 30 सितम्बर तक

आठों विकासखण्डों में 58 दलों द्वारा किया जाएगा टीकाकरण
जशपुरनगर 13 अगस्त 2024/पशुधन विकास विभाग द्वारा गौवंशीय, भैसवंशीय मवेशियों को एफ.एम.डी. मुहपका, खुरपका के संक्रमण से बचाने के लिए जिले में 15 अगस्त से 30 सितम्बर 2024 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें विभाग के समस्त 8 विकासखण्डों में कुल 58 टीकाकरण दलों द्वारा सघन टीकाकरण कार्य संपन्न किया जाएगा।
         पशुधन विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिलें में कुल 4,66,453 मवेशियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिन्हें उक्त रोग से मुक्त करने हेतु शत-प्रतिशत टीकाकृत किया जाना है। मुंहपका खुरपका रोग गौवंशीय, भैंसवंशीय एवं दो खुरों वाले अन्य पशुओं में इसके संक्रमण होने की संभावना होती है। यह रोग अधिकतर गौवंशीय, भैसवंशीय पशुओं को ही अधिक प्रभावित करता है। इस रोग से संक्रमित होने पर पशु को प्रारंभ में अत्याधिक तेज बुखार होता है। रोग की व्रीवता होने पर मुँह एवं खुरों पर छाले एवं घाव बन जाते है। यह एक अत्यंत संक्रामक एवं घातक विषाणु जनित रोग है। जिसके प्रकोप से मवेशी अत्यन्त कमजोर हो जाने के कारण कृषि कार्य में इस्तेमाल के लायक नही रह जाते एवं दुधारू मवेशियों में दुग्ध उत्पादन क्षमता प्रभावित होता है। तथा गाय, भैसों का गर्भपात भी हो सकता है। इस रोग का संक्रमण से संकमित मवेशी के लार एवं चलने फिरने के स्थान में चारा पानी आदि से दुसरे स्वस्थ मवेशी में बहुत तेजी से फैलता है। पशु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक ने समस्त पशु पालको से अपील है कि अपने-अपने मवेशियों का इस रोग से बचाव के लिए शत्-प्रतिशत टीकाकरण करावें।

Related Posts

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *