कलेक्टर भोसकर की अध्यक्षता में समयसीमा की बैठक संपन्न

धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा, अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों के निराकरण, जाति प्रमाण पत्र निर्माण में प्रगति आदि विषयों पर कलेक्टर ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

अम्बिकापुर 06 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में बुधवार को समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी महीनों में धान खरीदी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही ना हो, इसका कड़ाई से ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केंद्रों में निरीक्षण हेतु जिसे नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे सभी अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाएं। 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी, जो 31 जनवरी 2025 तक की जाएगी। धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी अवधि, शासन द्वारा निर्धारित गुणवत्ता, समर्थन मूल्य, बायोमेट्रिक धान खरीदी, खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर, टोकन की जानकारी सहित समस्त जानकारी के दीवार लेखन के साथ ही धान खरीदी केंद्रों में स्थल की सफाई, कांटा बाट अथवा इलेक्ट्रॉनिक कांटा का सत्यापन, कैप कवर, बारदाने की व्यवस्था, हमालों की व्यवस्था, डनेज व्यवस्था, छाया, पेयजल जैसी समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी शासकीय भूमि के अतिक्रमण के मामलों और फ़र्ज़ी हस्ताक्षरित आदेशों से सतर्क रहें और किसी तरह का संदेह होते ही तत्काल उसकी पुष्टि की कार्यवाही करें। इसी तरह उन्होंने बैठक में शासन के निर्देशनुसार अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण और स्कूलों बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत समयसीमा में लंबित आवेदनों के निराकरण की भी समीक्षा की।
इस दौरान पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जारी पत्र के अनुसार शहीदों की सूची तैयार कर उनके नाम पर स्कूल का नाम रखने संबंधी पत्र पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस पहल के तहत सरगुजा के शहीद, जिन्होंने नक्सली मुठभेड़ में अपने प्राणों का बलिदान दिया, उनके नाम पर प्राथमिक अथवा माध्यमिक शाला का नाम रखा जाना है।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी फील्ड पर निकलें और अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें। फील्ड पर कसावट लाएं। धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में संलग्न अमला अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से पूर्ण करें जिससे सुगमता से धान खरीदी संपन्न हो। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    पीवीटीजी लोगों के शिविर आयोजित कर बनाए जा रहे आधार कार्ड, कलेक्टर-एसपी ने किया शिविर का निरीक्षण

    अम्बिकापुर । शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की दिशा में आधार कार्ड प्रमुख और महत्वपूर्ण दस्तावेज है। विभिन्न योजनाओं के पंजीयन हेतु आधार कार्ड की आवश्यकता के…

    राज्योत्सव के जिला स्तरीय समारोह में जिले के 24 शिक्षक हुए सम्मानित

    अम्बिकापुर । राज्योत्सव 2024 के जिला स्तरीय समारोह में मंगलवार कोछत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *