उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा शहर को दी विकास की नई दिशा, 5 करोड़ 74 लाख 98 हज़ार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

*सीसी रोड़, नाली, गार्डन निर्माण और पाइपलाइन विस्तार जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट कवर्धा की बुनियादी सुविधाओं को बनाएंगा सशक्त-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा*

इन कार्यो का किया भमिपूजन

* करपात्री स्कूल के सामने गार्डन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए।
* विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क और नाली निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए।
* पाइपलाइन विस्तार के लिए 1 करोड़ 99 लाख रुपए।

*25 लाख रुपये की लागत से शिवाजी महाराज की प्रतिमा का भूमिपूजन

कवर्धा, 18 अक्टूबर 2024। कवर्धा शहर को विकास की नई दिशा देते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज नगरवासियों को एक बड़ी सौगात दी। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने 5 करोड़ 75 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन कर, शहर के भविष्य को और सुदृढ़ बनाने की पहल की। इन कार्यों में गार्डन निर्माण, सीसी सड़क और नाली निर्माण, तथा पाइपलाइन विस्तार जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं, जो कवर्धा की बुनियादी सुविधाओं को और सशक्त बनाएंगे। उन्होंने करपात्री स्कूल के सामने गार्डन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क और नाली निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये, और पाइपलाइन विस्तार के लिए 1 करोड़ 99 लाख रुपये और 25 लाख रुपये की लागत से शिवाजी महाराज की प्रतिमा का का भूमिपूजन किया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा में तेजी से बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गार्डन, सीसी सड़क, नाली निर्माण और पाइपलाइन विस्तार जैसे कार्यों से शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा। इन परियोजनाओं से न केवल यातायात और जल निकासी की समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि शहर का सौंदर्य भी निखरेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विष्णुदेव साय सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक तक विकास की सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य उद्देश्य विकास के कार्यों का लाभ शहर के हर नागरिक तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि कवर्धा को आधुनिक और सुसज्जित शहर बनाने की दिशा में यह सिर्फ एक शुरुआत है। आने वाले समय में और भी बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे, जिससे यहां के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी और शहर की समृद्धि में वृद्धि होगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि इन विकास कार्यों को सफल बनाने में सहयोग करें ताकि शहर का भविष्य और उज्ज्वल हो सके। इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील ख़ान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्री राजेंद्र सलूजा, जनपद उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र साहू, श्री सतीस चन्द्रवंशी, पार्षद श्री उमंग पांडेय, श्री पवन जायसवाल, श्री सुनील साहू, श्री सुनील साहू, रिंकेश वैष्णव, श्री चुनवा ख़ान, श्री मनीराम साहू, श्री हेमचन्द चन्द्रवंशी, श्रीमती मधु तिवारी, श्रीमती विजय लक्ष्मी तिवारी, श्री सुनील दोषी, श्री विजय पाली, श्री पन्ना चन्द्रवंशी, री रामकुमार ठाकुर, श्री खिलेश्वर साहू, श्री मनोज गुप्ता, श्री नवीन ठाकुर, श्री राजा टाटिया सहित जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Posts

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *