धमतरी : कुरूद के नवागांव (थुहा) से हुई जल जगार उत्सव की शुरूआत

पानी की हर बूंद कीमती, इसे संरक्षित करें-कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी

जिले में 15 जून तक मनाया जा रहा जल जगार उत्सव

अभी जल संरक्षित नहीं करेंगे, तो भविष्य में पानी खरीदने की पड़ जायेगी जरूरत-वाटर हीरो जलप्रहरी

धमतरी 21 मई 2024/ जल जगार उत्सव की शुरूआत आज कुरूद विकासखण्ड के ग्राम नवागांव(थुहा) से की गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री गांधी ने ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि धरती के सभी जलस्त्रोत आज सूखने की कगार पर आ गए हैं। हम सभी को मिलकर पानी बचाना पड़ेगा, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब हमारा हाल भी बैंगलोर शहर जैसा हो जायेगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि धान की खेती में पानी अधिक खपत होती है, अतः नगदी फसलों की ओर अधिक से अधिक रूख करें। इसके साथ ही खेतों में अनावश्यक पानी ना बहने दें, जितना पानी की जरूरत हो, उतना ही खेतों में पानी दें। कलेक्टर ने कहा कि जिले की जीवनदायिनी कहलाने वाली महानदी भी सूख गयी है। गंगरेल बांध आज अपने निम्न स्तर पर पहुंच गया है। हम सभी को मिलकर पानी बचाने का प्रयास समय रहते करना होगा, इसके लिए वृक्षारोपण सहित गांवों में जलस्त्रोतों की साफ-सफाई, रूफटॉप स्ट्रक्चर, रैन वाटर हार्वेस्टिंग और वेस्ट वाटर रिचार्ज संरचना बनाने की जरूरत होगी। कलेक्टर ने कहा कि पानी की हर बूंद कीमती है, इसलिए आप लोग जल संरक्षण की संरचनाओं को बनाएं। गौरतलब है कि जिले के विभिन्न ग्रामों में आगामी 15 जून तक यह उत्सव आयोजित होगा।
कार्यक्रम में वाटर हीरो जलप्रहरी श्री नीरज वानखेड़े ने कहा कि जिले में विकट परिस्थिति निर्मित हो रही है। अगर हम अभी नहीं सम्हले तो यह स्थिति भयावह हो जायेगी। आज पानी फ्री में मिल रहा है, आगे हमें खरीदना पड़ेगा। उन्होंने विशाल जल संचयन करने के लिए बनाए जाने वाले वेस्ट वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की बारिकी से जानकारी दी। इसके जरिए घरों से निकलने वाले अनुपयोगी जल को संचय कर फिर से उसे उपयोग में लाया जा सकेगा और भू-जल को बढ़ाया जा सकता है। श्री वानखेड़े ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने की प्रक्रिया का भी प्रदर्शन किया। इसके साथ ही नवागांव स्थित पुराने हैण्डपम्प के समीप वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाकर दिखाया।
इस दौरान जल संरक्षण में योगदान देने के लिए ग्राम सेवक श्री सेवाराम साहू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितों से अपील की कि कम से कम 1 पौधा जरूर उगाएं, क्योंकि जहां पेड़ ज्यादा होते हैं, वहां पानी का लेवल बढ़ा होता है तथा बारिश अच्छी होती है। नवागांव के श्री ओमकार साहू को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया तथा पानी की समस्या पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बने नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान संबंधी फ्लैक्स पर लोगों ने पानी बचाने के लिए हस्ताक्षर किया, वहीं सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर जल संरक्षण का संकल्प भी लिया। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियों द्वारा जल बचाने के संबंध में नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी सहित अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणों ने जल को संरक्षित करने की शपथ भी ली। शपथ में कहा गया कि हम पानी बचाने और उसके सही इस्तेमाल, पानी की हर बूंद का ख्याल रखेंगे, ’’कैच द रेन’’ अभियान को बढ़ावा देंगे, पानी को अनमोल संपदा मानेंगे और इसका सही इस्तेमाल करेंगे., हम अपने परिवार, पड़ोसियों और अधिकारियों को भी पानी का सही इस्तेमाल करने और उसे बर्बाद न करने के लिए प्रेरित करेंगे, यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इस मौके पर नवागांव सरपंच, नगरनिगम आयुक्त श्री विनय पोयाम, सीईओ जनपद पंचायत कुरूद श्री बी.आर.वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    अपना स्टार्टअप शुरू करने हेमल को मिला लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का लोन

    भारत मंडपम दिल्ली में हेमल ने किया अपने फ़ूड उत्पादों का प्रदर्शन* धमतरी 6अप्रैल 2025 / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य के आर्थिक विकास को गति…

    शासकीय योजना से मिली रोजगार की राह, दिनेश सिंह ने मत्स्य पालन से बनाई अपनी पहचान, अन्य लोगों को दे रहे हैं रोजगार

    अम्बिकापुर । शासन की योजनाओं ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान किए हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाकर युवा न केवल अपना व्यवसाय शुरू कर रहे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पर्यावरण वाटिका का किया लोकार्पण

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पर्यावरण वाटिका का किया लोकार्पण

    रिंकी यादव अपनी मेहनत और हुनर से बनी कामयाब छिंद कांसा की बनाती है सुंदर टोकरी

    रिंकी यादव अपनी मेहनत और हुनर से बनी कामयाब छिंद कांसा की बनाती है सुंदर टोकरी

    राज्य में सुशासन की नई पहल जिले में 8 अप्रैल से ‘सुशासन तिहार-2025’ का होगा शुभारंभ

    राज्य में सुशासन की नई पहल जिले में 8 अप्रैल से ‘सुशासन तिहार-2025’ का होगा शुभारंभ

    अपना स्टार्टअप शुरू करने हेमल को मिला लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का लोन

    अपना स्टार्टअप शुरू करने हेमल को मिला लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का लोन