शिविर में लाभान्वित हुए हितग्राही –
शिवपुर में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 450 से ज्यादा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 135 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 20-20 हजार के स्वीकृति आदेश, 194 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 50 हितग्राहियों को जॉब कार्ड तथा 10 हितग्राहियों को भूमि समतलीकरण आदेश प्रदाय किया गया। इसके साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 02 हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र सौंपा गया।
इसी तरह राजस्व विभाग द्वारा 12 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, मत्स्य विभाग के अंतर्गत 02 हितग्राहियों को मछली जाल एवं आइस बॉक्स, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग के अंतर्गत 13 हितग्राहियों को विद्युत पंप एवं 6 हितग्राहियों को होंडा पंप, उद्यान विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को स्प्रेयर, और श्रम विभाग द्वारा 13 हितग्राहियों को श्रम कार्ड वितरण किया गया।
अम्बिकापुर 29 नवम्बर 2024/ विकासखंड बतौली के ग्राम शिवपुर में शुक्रवार को हुए जनसमस्या निवारण शिविर में 450 से ज्यादा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में जिले के समस्त विभागों के विभागीय अधिकारियों के द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनता को दी गई और योजनाओं का लाभ उठाने प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री विलास भोसकर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला एवं खंडस्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।