त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25
राजनांदगांव 25 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ के जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंच निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने स्थान निर्धारित किया गया हैं। साथ ही नाम निर्देशन प्राप्त करने एवं नाम-निर्देशन पत्र की आवश्यक व्यवस्था करने के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत राजनांदगांव के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से 25 तक जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु तहसील कार्यालय राजनांदगांव में नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर राजनांदगांव श्री मनीष कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। राजनांदगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सहसपुरदल्ली, अमलीडीह, बहेराभाठा, जूरलाखुर्द, कलेवा, नागलदाह, भैसातरा के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत भवन सहसपुरदल्ली में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री जीएस बरीहा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत पटेवा, मासूल, इरईखुर्द, इरईकला, खजरी, बोटेपार, अउरदा के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय पटेवा में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल श्री प्रियम सिंह चौहान को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
ग्राम पंचायत खैरा ब, बाटगांव, हरडुवा, गिधवा, गोपालपुर के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय खैरा ब में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री संतलाल देशलहरे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत चारभाठा, बिजेतला, मोहंदी, बिरेझर, भदेरानवागांव, मुरमुदा, सलोनी के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय चारभाठा में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल श्री मनीष सहारे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत उपरवाह, भेण्डरवानी, मुडपार गि, बरबसपुर, कलडबरी, डुमरडीहखुर्द, महरूमखुर्द, परसबोड, चवंरढाल के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय उपरवाह में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती मंजूषा सोनी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत पदुमतरा, बासुला, डुमरडीहकला, खपरीखुर्द, धौराभाठा, डोम्हाटोला, रेंगाकठेरा के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय पदुमतरा में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता जनपद पंचायत श्रीमती निलम चंद्राकर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत तिलई, बोरी, कांकेतरा, सिंगपुर, खैरझीटी, जोरातराई ब, बोईरडीह, जराही के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय तिलई में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु श्री उमेश कुमार साहू को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत सुकुलदैहान, बम्हनी, खपरीकला, डीलापहरी, धर्मापुर, बागतराई, धनगांव, लिटिया के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय सुकुलदैहान में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु श्री सुशांत कौशिक को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
ग्राम पंचायत सुन्दरा, बरगा, भानपुरी, इंदामरा,खैरा र,जंगलेसर, पार्रीकला, तोरनकट्टा, रीवागहन, मनकी के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय सुन्दरा में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उपअभियंता विद्युत यांत्रिकी लाईट मशीनरी नलकूप एवं गेट विभाग श्री धानेन्द्र कुमार साहू को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत सुरगी, कुम्हालोरी, आरला, कोटराभाठा, मुडपार म, मोखला, भर्रेगांव, पार्रीखुर्द के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय सुरगी में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उपअभियंता जल संसाधन विभाग सुश्री श्रेया बघेल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत सिंघोला, महराजपुर, रानीतराई, उसरीबोड, भोथीपारखुर्द, ढोडिया, भवरमरा, धामनसरा के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय सिंघोला में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उपअभियंता जल संसाधन श्रीमती विनिता निर्मल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत बघेरा, मनगटा, जोरातराई म, तुमडीलेवा, मुढीपार, भाठागांव, भेडीकला, नवागांव के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय बघेरा में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता परि. क्रिया. ईकाई- 01 छत्तीसगढ़ ग्राम सड़क विकास अभिकरण श्रीमती गीता आर सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत सोमनी, ठाकुरटोला, खुटेरी, ईरा, सांकरा, अचा. भाठापारा, परमालकसा, ककरेल, बैगाटोला, ठेकवा के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय सोमनी में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता परि. क्रिया. ईकाई- 01 छत्तीसगढ़ ग्राम सड़क विकास अभिकरण श्रीमती निधि दवे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत टेडेसरा, देवादा, अंजोरा, मगरलोटा, इंदावानी, धीरी, फुलझर के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय टेडेसरा में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता परि. क्रिया. ईकाई- 01 छत्तीसगढ़ ग्राम सड़क विकास अभिकरण श्रीमती निलम सेन को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से 25 तक जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ में नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने रिटर्निग ऑफिसर पंचायत डोंगरगढ़ श्री कमलकिशोर साहू को नियुक्त किया गया है। डोंगरगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अछोली, करवारी, भैंसरा, बछेराभाठा, चौथना, चिद्दो, गाजमर्रा, कलकसा, राका, भण्डारपुर, कुर्रूभाठ के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय डोंगरगढ़ में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डोंगरगढ़ श्री राजेश कश्यप को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत मोहारा, सिवनीकला, बिजनापुर, चैतुखपरी, मुढिया, सहसपुर, पुरैना, खुर्सीपार, सेम्हरा, बिल्हरी, खैरा, रूवातला के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय मोहारा में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डोंगरगढ़ श्री जेके साहू को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
ग्राम पंचायत ढारा, कन्हारगांव, देवकट्टा, शिवपुरी, सलोनी, रीवागहन, घोटिया, तोतलभर्री के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय ढारा में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए पशु चिकित्सा विभाग डोंगरगढ़ श्री शैलेन्द्र कुमार खरे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत मुसराकला, कातलवाही, भानपुरी, आलीवारा, पारागांवकला, पारागांवखुर्द, पेण्ड्री, कसारी, सलटिकरी के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय मुसराकला में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए पशु चिकित्सा विभाग डोंगरगढ़ डॉ. बीपी चंद्राकर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत मुरमुंदा, रेंगाकठेरा, मुंदगांव, खलारी, मेंढा, अमलीडीह, कोलिहापुरी, टप्पा, जामरी, डुण्डेरा, मुडपार, पिपरिया के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय मुरमुंदा में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग डोंगरगढ़ श्री निखिलेश गैरारे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत बेलगांव, ठाकुरटोला को, कोलेन्द्रा, नागतराई, धुसेरा, हरणसिंधी, माडीतराई, जटकन्हार, पलान्दूर, कुसमी, छीपा, कोलिहापुरी छी के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय बेलगांव में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डोंगरगढ़ श्री ऋषभ सुलाखे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत रामटोला, धनडोंगरी, भोथली, पिनकापार, मोतीपुर, ठाकुरटोला, सेंदरी, बिच्छीटोला, कल्याणपुर के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय रामटोला में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता जल संसाधन विभाग श्री पीएस शाक्या को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत मक्काटोला, मडियान, कोटनापानी, झिंझारी, मुंगलानी, नारायणगढ़, रामपुर, उरईडबरी, पटपर, खुबाटोला, झण्डातालाब के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय मक्काटोला में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता जल संसाधन विभाग डोंगरगढ़ श्री असद सिद्धीकी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत बोरतालाब, बरनाराकला, पीपरखारकला, बुढानछापर, पीटेपानी, बागरेकसा, अण्डी के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय बोरतालाब में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आईडी वैष्णव को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत चारभाठा, कोठीटोला, सीतागोटा, बागनदी, कारूटोला, कनेरी, टाटेकसा, भगवानटोला, मोहनपुर के सरपंच एवं पंच पद के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय चारभांठा में नाम निर्देश प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग डोंगरगढ़ श्री केपीएस पवार को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंच निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने स्थान निर्धारित
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया एवं डोंगरगांव के…