कौशल विकास योजना से गुड़िया बन रही हैं आत्मनिर्भर, तो महतारी वंदन योजना ने दी आर्थिक संबल

अम्बिकापुर 26 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण लेकर गुड़िया सोनी अपने पैरों पर खड़ी होने की राह पर हैं, तो वहीं महतारी वंदन योजना से उन्हें आर्थिक सहायता भी मिल रही है, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।

कौशल विकास से मिला नया अवसर
अंबिकापुर के भगवानपुर में रहने वाली गुड़िया सोनी अपने पति सचिन सोनी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती हैं। उनके पति एक निजी दुकान में कार्यरत हैं, जिससे उनके परिवार का खर्च चलता है। गुड़िया बताती हैं कि वे काफी समय से आत्मनिर्भर बनने का सपना देख रही थीं, ताकि अपने पति की आर्थिक रूप से मदद कर सकें। इसी बीच उन्हें मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी मिली, जिसमें विभिन्न रोजगारमूलक प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इस योजना के तहत वे जन शिक्षण संस्थान से ब्यूटी पार्लर का छह महीने का प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान वे ब्यूटी पार्लर से जुड़ी महत्वपूर्ण तकनीकें जैसे बैकस, थ्रेडिंग, फेशियल और मेकअप सीख रही हैं। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वे खुद का ब्यूटी पार्लर खोलकर अपने पति की आर्थिक सहायता करने की योजना बना रही हैं।

महतारी वंदन योजना से मिला संबल
गुड़िया सोनी बतातीं हैं कि, महतारी वंदन योजना से उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता मिल रही है, जिससे परिवार की जरूरतों को पूरा करने में आसानी हो रही है। अब तक उन्हें इस योजना के तहत 13 किस्तें मिल चुकी हैं, जिससे उनके बच्चों की जरूरतें और अन्य घरेलू खर्च पूरे हो रहे हैं। वे बताती हैं कि इस योजना ने उनके आर्थिक तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

महिलाओं को सशक्त बना रही हैं सरकारी योजनाएं
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और आर्थिक समृद्धि की दिशा देने का काम कर रही हैं। शासन की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को न केवल स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं, बल्कि उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को भी सुधार रही हैं। गुड़िया सोनी जैसी कई महिलाएं हैं जो इन योजनाओं से लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं।

  • Related Posts

    लखपति महिला पहल जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न

    अम्बिकापुर 08 अप्रैल 2025/ जिला पंचायत सरगुजा के सभाकक्ष में सोमवार को लखपति महिला पहल अंतर्गत जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनय कुमार अग्रवाल…

    जिले में सुशासन तिहार का हुआ आगाज 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन

    कलेक्टर ने विभिन्न ग्राम पंचायत पहुंचकर प्राप्त आवेदनों का किया अवलोकन अधिकारियों को व्यापक स्तर पर मुनादी कराने के दिए निर्देश जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न ग्राम पंचायतों चल रहे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

    अपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

    आईबी ग्रुप द्वारा आयोजित भारत के सबसे बड़े पोल्ट्री कॉन्क्लेव के पहले दिन जुटे देशभर से आये पोल्ट्री ट्रेडर्स।

    आईबी ग्रुप द्वारा आयोजित भारत के सबसे बड़े पोल्ट्री कॉन्क्लेव के पहले दिन जुटे देशभर से आये पोल्ट्री ट्रेडर्स।

    लखपति महिला पहल जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न

    लखपति महिला पहल जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न

    जिले में सुशासन तिहार का हुआ आगाज 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन

    जिले में सुशासन तिहार का हुआ आगाज 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन