छत्तीसगढ़ी सिनेमा “लॉकडाउन के मया” नए और पुराने कलाकारों का धमाल होली के रंग में होगी रिलीज कलाकारों से बातचीत मनीषा नगारची के साथ

बहु प्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म लॉकडाउन के मया होली के अवसर 15 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है जिसका प्रचार प्रसार फिल्म की पूरी टीम जोर-शोर से कर रही है पिछले कुछ सालों में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री ने क्षेत्रीय सिनेमा में अपना परचम लहराया इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉकडाउन की मया इसी कड़ी में एक मील का पत्थर साबित हो रही है लॉकडाउन के माया की खास बात यह है कि इसकी ज्यादातर शूटिंग झारखंड के जमशेदपुर में की गई है साथ ही छत्तीसगढ़ के रायपुर और बंगाल के कोलकाता के मनोरम लोकेशन में फिल्म के सीन को फिल्माया गया लॉकडाउन के मया की कहानी थोड़ी रूटीन फिल्मों से अलग है कोविड-19 के समय लगे लॉकडाउन ने हमारी जिंदगी पर अहम छाप छोड़ा है इस पेँडेमिक काल में रिश्तो के बदलते स्वरूप और उसके मूल्यों को फिल्म में दर्शाने की लेखक निर्देशक मोहम्मद हबीब ने कोशिश की है और उनकी इस मार्मिक कहानी को जीवंत करने में अहम भूमिका निभाया है छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने जिसमें मुख्य कलाकार है । शिव साहू नितिन ग्वाला स्नेहा देवांगन क्रांति दीक्षित संजू साहू पुष्पेंद्र सिंह,करीम खान, सुब्रत दास लता राही,कुसुम उर्वशी मीरा कविता भारद्वाज नवीन देशमुख दादू साहू सोमेन साहू । इस फिल्म का बेहद रोमांटिक मेलोडी सॉन्ग “प्रियदर्शनी” के मनोरम लोकेशन में फिल्माया गया अब 17 जनवरी 2025 को सुबह 7:00 बजे एन माही फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शित होगा जिसे स्वरबद्ध किया है सुपरहिट सॉन्ग सराबोर के गायक ऋषभ सिंह ठाकुर और दीक्षा धनगर ने । गीत और संगीत ऋषभ सिंह ठाकुर का है और म्यूजिक अरेँजर है प्रफुल्ल बेहरा । नृत्य – प्रसून यादव, डी ओ पी – मोहसिन शेख ,सॉन्ग एडिटर – पप्पू जी (बॉलीवुड उमंग ) फिल्म एडिटर एंड डी आई कलरिस्ट विनोद चौरसिया ( गुरु कृपा स्टूडियो ) फाइट मास्टर जय बिष्ट कला निर्देशक करीमुल्ला सह निर्माता प्रतिमा देवांगन निर्माता डॉक्टर जे के देवांगन और लेखक निर्देशक मोहम्मद हबीब है।

  • Related Posts

    होलिका दहन 2025 में 13 मार्च, गुरुवार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च की रात्रि 11:26 बजे से 14 मार्च की दोपहर 12:29 आचार्य डॉक्टर राजेश्वरानंद स्वामी

    होलिका दहन 2025 में 13 मार्च, गुरुवार को मनाया जाएगा। यह हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च…

    रायपुर में रिक्शा चलाकर गिरौदपुरी में सदाराम बांधे ने बनवाया था सतनाम धर्मशाला ,ट्रस्टी ने राजगुरु बालदास को संचालन के लिए सौंपा

      0 गिरौदपुरी धाम मेला के अवसर पर सतनाम धर्मशाला , राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी को सौंपा गया सतनाम धर्मशाला गिरोदपुरी धाम का निर्माण- 24 नवंबर 1936 को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *