नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान

बसों के लिए टेंडर जारी
रायपुर । नवा रायपुर में अब जल्द इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने आम लोगों की सुविधा के लिए ई-बसें चलाने का निर्णय लिया है।
एनआरडीए ने ग्रास कास्ट कांट्रेक्ट मॉडल (जीसीसी) पर 40 ई- बसों का टेंडर जारी कर दिया है। जीसीसी मॉडल के अंतर्गत ई-बसें और चार्जिंग प्वाइंट बस मालिक की रहेगी। एनआरडीए प्रति किलोमीटर के हिसाब से कॉन्ट्रेक्टर को पेमेंट करेगा। बस टूटने, फूटने चार्जिंग प्वाइंट बनाने की जिम्मेदारी कॉन्ट्रेक्टर की होगी। एनआरडीए इसे नवा रायपुर के अलावा माना, अभनपुर और रायपुर स्टेशन तक चलाने की योजना बनायी है। एनआरडीए अफसरों के मुताबिक इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए निविदा निकाली गई है। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉन्ट्रेक्टर को तीन महीने के भीतर बसें उपलब्ध करानी पड़ेगी।
नवा रायपुर के सेक्टर इलाके और रायपुर स्टेशन, पचपेड़ी नाका, कमल विहार जैसी जगहों पर अभी बीआरटीएस की 30 बसें संचालित हो रही हैं। इन बसों अनुबंध समाप्त
होने वाला है। इसलिए एनआरडीए ने अब इन बसों की जगह पर 40 ई-बस का टेंडर जारी किया है। नवा रायपुर से रायपुर स्टेशन ई-बसों का किराया प्रारंभिक तौर पर 30 रुपए निर्धारित किया गया है।
10 साल के लिए होगा टेंडर : नवा रायपुर में ई-बस चलाने वाली कंपनी को 10 साल का टेंडर दिया जाएगा। इसके साथ ही कॉन्ट्रेक्टर ही जरूरत के हिसाब से चार्जिंग स्टेशन बनाएगा। एनआरडीए ठेका एजेंसी को जमीन और बिजली की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी। बिजली बिल ठेका एजेंसी को ही अदा करना पड़ेगा। अफसरों की माने तो ई-बसों का संचालन सबसे ज्यादा सेक्टर इलाके में किया जाएगा। इससे एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर में आना-जाना आसान होगा।
एनआरडीए के अधिकारियों ने बताया कि ई-बस चलाने के लिए जीसीसी मॉडल पर निविदा निकाली गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवा रायपुर में ई-बसों का संचालन होगा। इससे प्रदूषण पर अंकुश लगेगा।

  • Related Posts

    कभी मजदूरी कर घर का खर्च चलाने वाली सुषमा ने अपनी आय से कराया 3 बीएचके घर का निर्माण

    बिहान कार्यक्रम से आया जीवन में बड़ा बदलाव, बच्चों के पढ़ाई का उठा रही पूरा खर्च रायपुर 02 अप्रैल 2025// रोजी मजदूरी से जीविकोपार्जन करने वाली श्रीमती सुषमा नौरंगे, अब…

    बच्चों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, तीन मासूमों को मिला नया जीवन

    चिरायु योजना के अंतर्गत हुआ सफल ऑपरेशन, खिल गए चेहरे रायपुर, 02 अप्रैल 2025। तालु कटे होने की समस्या से जूंझ रहे तीन बच्चों की मुस्कान देखते ही बन रही…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अधिक से अधिक समय पढ़ाई को दें और अपनी क्षमता को परखने के लिए जरूर दें टेस्ट:- कलेक्टर हरिस एस.

    अधिक से अधिक समय पढ़ाई को दें और अपनी क्षमता को परखने के लिए जरूर दें टेस्ट:- कलेक्टर हरिस एस.

    अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन पंजीयन

    अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन पंजीयन

    प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 कक्षा 9वीं  में प्रवेश हेतु चयन परीक

    प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 कक्षा 9वीं  में प्रवेश हेतु चयन परीक

    कम्प्यूटर सामग्री विक्रेताओं से निविदा आमंत्रित

    कम्प्यूटर सामग्री विक्रेताओं से निविदा आमंत्रित

    लेखन सामग्री विक्रेताओं से निविदा आमंत्रित

    लेखन सामग्री विक्रेताओं से निविदा आमंत्रित