
अम्बिकापुर । संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन श्री एल. मिंज की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के फलस्वरूप मृत्यु अशक्तता एवं सेवानिवृत्त की दशा में कर्मचारियों एवं उनके नामिनों को पेंशन भुगतान किये जाने के लिए एनपीएस खाते में जमा राशि ईडब्ल्यूआर प्रक्रिया के क्रियान्वयन के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अंकिता सिंह ने निराकरण हेतु लंबित प्रकरणों की जानकारी दी तथा प्रकरण के निराकरण के संबंध में संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन द्वारा विस्तृत समीक्षा करते हुए आहरण संवितरण अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही लंबे समय से लंबित पेंशन प्रकरण की त्रैमासिक समीक्षा करने एवं जिन डीडीओ द्वारा पेंशन प्रकरणों का निराकरण 01 माह से अधिक अवधि तक लंबित रखा जाता है उनकी सूची समय-सीमा बैठक में रखते हुए संबंधित डीडीओ को निराकृत करने हेतु निर्देश दिए गये। पेंशन प्रकरण प्रेषित किये जाने के उपरांत डीडीओ स्तर पर आ रही समस्याओं के निराकरण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। जिले में लंबित प्रकरणों को 15 दिवस के भीतर निराकरण करने हेतु निर्देश दिये गये तथा कार्मिक संपदा में सुधार, ई-बिल तैयार करने में होने वाली समस्या इत्यादि विषयों पर भी विस्तारपूर्वक बताया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री अनिल कुमार बारी, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अंकिता सिंह, सहायक प्रोग्रामर श्री विनोद कुमार सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी श्री प्रकाश कश्यप तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।