उत्तर बस्तर कांकेर 15 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 की अधिसूचना निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दी गयी है। निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए गए व्यय की निगरानी के लिए आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी है। इसी क्रम में आज कांकेर जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री संजय कुमार साहू द्वारा अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-79 अंतर्गत अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा में बने एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट में संधारित पंजियो का निरीक्षण किया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आयोग के निर्देशानुसार सतर्कता एवं सजगता के साथ वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन जांच हेतु निर्देशित किया। व्यय प्रेक्षक श्री साहू ने वहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन का सघन चेकिंग करने और गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने के भी निर्देश तैनात अधिकारियों को दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर अंतागढ़ श्री बी.एस. उइके, अनुविभागीय दंडाधिकारी अंतागढ़ श्री विश्वास कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अमर सिदार, खनिज अधिकारी श्री बी. के. चंद्राकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
विधानसभा आम निर्वाचन-2023