मध्यप्रदेश में एक वर्ष में पाँच नक्सली हुए ढेर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी हॉकफोर्स जवानों को बधाई

325 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें बनाने के लक्ष्य पर नजर

भोपाल :

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के साथ ही नक्सल गतिविधियों के नियंत्रण का कार्य सतत रूप से चलना चाहिए। स्थानीय जन के हित में भी यह बहुत आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास कार्यालय में हुई बैठक में आरसीपीएलडब्ल्यूईए (रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्टस इन लेफ्ट विंग अफेक्टेड एरिया) योजना में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्ष 2022 में 5 नक्सली मारे जाने पर पुलिस की हॉकफोर्स को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसे उपलब्धि बताया। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, प्रमुख सचिव गृह श्री राजेश राजौरा तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बालाघाट और मण्डला जिले में 321 किलोमीटर लम्बाई की 39 सड़कों के निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए। भारत के 10 राज्यों के 70 जिलों को एसआरई योजना (सुरक्षा संबंधी व्यय) में शामिल किया गया है। मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिण्डौरी योजना में शामिल हैं।

बताया गया कि आरसीपीएलडब्ल्यूईए योजना में केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 में 31 सड़कों के निर्माण के लिए मंजूरी दी है। इनमें से 28 सड़कों के लिए कार्यादेश और निविदा की कार्यवाही प्रचलन में है। तीन अन्य मार्गों के निर्माण के लिए भी वन विभाग ने आवश्यक प्रक्रिया को पूरा किया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जहाँ सड़क निर्माण कार्यों की गति बढ़ी है वहीं, तेजी से पुल पुलियाएँ भी बनाई जा रही हैं। कुल 2662 मीटर लम्बाई की पुल-पुलियों को पूर्ण करने का लक्ष्य है। केन्द्र सरकार से स्वीकृत 17 ब्रिज और मार्गों पर आ रहे 15 ब्रिज के संबंध में परियोजना प्रतिवेदन तैयार किए जा चुके हैं।

प्रभावी नक्सल नियंत्रण

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि वर्ष 1990 से नक्सल विरोधी अभियान प्रारंभ होने के बाद इस वर्ष किसी भी एक वर्ष में सर्वाधिक नक्सली मारे गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हॉकफोर्स के जवानों का साहस और की गई कार्यवाही प्रशंसनीय है। ये जवान बधाई के पात्र हैं। बताया गया कि वर्ष 1992 में नक्सलियों को धराशायी करने का कार्य शुरू हुआ। वर्ष 2008 से 2021 के मध्य 11 नक्सली मारे गए। सिर्फ एक वर्ष अर्थात वर्ष 2022 में 5 नक्सली मार गिराए गए हैं। पहली बार नक्सलियों से 2 ए.के. 47 भी जब्त की गई हैं। यह विशेष उपलब्धि है।

बताया गया कि नक्सली गतिविधियों पर बेहतर नियंत्रण के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है। बालाघाट क्षेत्र में मोबाइल टावर्स लगाए गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में समन्वय से कार्य किए जा रहे हैं। वन विभाग का अमला भी पूर्णत: सहयोगी है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नक्सल प्रभावित जिलों में पदस्थ हॉकफोर्स और अन्य अमले को इस वर्ष विशेष भत्ता मंजूर किया है। प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में हॉकफोर्स के केम्प स्थापित किए जाने से नक्सलियों पर नियंत्रण के साथ ही नक्सल गतिविधियों के विस्तार को रोकने में सफलता मिली है।

Related Posts

सिद्धार्थ मल्होत्रा बने पापा, कियारा आडवाणी ने दिया बेटी को जन्म

इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पेरेंट्स बन गए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को फैमिली के साथ हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया था. लेकिन अब…

Read more

‘पाकिस्तानी ड्रोन और गोला-बारूद से भारत को कोई नुकसान नहीं’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले सीडीएस जनरल अनिल चौहान

नई दिल्ली । सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को कहा कि 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने निहत्थे ड्रोन और गोला-बारूद का इस्तेमाल किया। इनमें से…

Read more

You Missed

एनआरएलएम की गतिविधियों पर आधारित बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

एनआरएलएम की गतिविधियों पर आधारित बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

मुस्कुराइए कि आप आंगनबाड़ी केंद्र में हैं..  नन्हे बच्चे देश का भविष्य, उम्मीद और आशाओं के दीप.. – आंगनबाड़ी केंद्र नन्हे बच्चों के लिए प्ले स्कूल की तरह

मुस्कुराइए कि आप आंगनबाड़ी केंद्र में हैं..  नन्हे बच्चे देश का भविष्य, उम्मीद और आशाओं के दीप.. – आंगनबाड़ी केंद्र नन्हे बच्चों के लिए प्ले स्कूल की तरह

आंगनबाड़ी केन्द्रों में विकसित की गई पोषण वाटिका – किचन गार्डन की तर्ज पर विकसित की गई पोषण वाटिका

आंगनबाड़ी केन्द्रों में विकसित की गई पोषण वाटिका – किचन गार्डन की तर्ज पर विकसित की गई पोषण वाटिका

कलेक्टर ने सांकरा में मत्स्यबीज उत्पादन कार्य का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने सांकरा में मत्स्यबीज उत्पादन कार्य का किया निरीक्षण

बिहान योजना अंतर्गत जिला स्तरीय बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

बिहान योजना अंतर्गत जिला स्तरीय बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

परियोजना समन्वयक पद पर संविदा भर्ती हेतु पात्र अपात्र सूची जारी

परियोजना समन्वयक पद पर संविदा भर्ती हेतु पात्र अपात्र सूची जारी