ग्राम घोटिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

– एनीमिया मुक्त ग्राम बनाने का लिया संकल्प
– दादी-मां का बटुआ अंतर्गत रसोई में उपलब्ध वस्तुओं के आधार पर स्वस्थ रहने का बताया गया नुस्खा
–  स्वास्थ्य शिविर में 260 हितग्राहियों ने कराया पंजीयन
राजनांदगांव 16 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर छुरिया विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम घोटिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि शिविर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम घोटिया को एनीमिया मुक्त ग्राम बनाने का संकल्प लिया गया। स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा, संस्कार, सुपोषण अभियान के माध्यम से गांव को स्वस्थ बनाने एवं किशोरी बालिकाओं को समय-समय पर प्रशिक्षण देकर जागरूक करने कहा गया, जिससे मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु नहीं हो। साथ ही दादी-मां का बटुआ अर्थात रसोई में उपलब्ध वस्तुओं के आधार पर स्वस्थ रहने का नुस्खा भी बताया गया। कार्यक्रम में बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, सिकल सेल, एनीमिया एवं अन्य स्वास्थ्य जांच की गई। जांच में 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन के 4 मरीज, 7 ग्राम हीमोग्लोबिन से अधिक 114 मरीज पाए गए। वही 10 ग्रामीणों की सिकल सेल जांच की गई, जो नेगेटिव पाया गया। बीपी के 25 मरीज एवं शुगर के 2 मरीज मिले। स्वास्थ्य शिविर में 260 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। जिसमें 35 पुरुष एवं 82 महिलाओं की जांच की गई। शिविर में स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार मरीजों को नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर खेलकूद, कुर्सी दौड़, मोमबत्ती दौड़ एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक्षक सुदेश कुमार टेंबुरकर,  डागेश्वर राय, मुकेश गुनेंद्र, ब्लॉक समन्वयक अनीता धु्रव, मितानिन प्रेरक भैरव निर्मलकर, पार्वती मांडवी, भारती  सिन्हा एवं संकुल की सभी मितानीनों, ग्राम के पटेल रेखा राम यादव, ईश्वर, दिलीप मांडवी, दिनेश मांडवी, अमेरिका बाई, पीतांबर एवं ग्राम के पटवारी तथा सचिव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 13 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

    राजनांदगांव 03 दिसम्बर 2024। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल…

    छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर : विधानसभा अध्यक्ष

    – विधानसभा अध्यक्ष ने ढाई करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की क्षेत्रवासियों को दी सौगात – विधानसभा अध्यक्ष ग्राम पार्रीखुर्द में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में हुए शामिल राजनांदगांव…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *