राजनांदगांव 30 अगस्त 2024। भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ जिले में आयोजित किया जाएगा। उप संचालक रोजगार श्री एसव्ही राजौरिया ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 90 दिवसीय नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 2 सितम्बर 2024 से पीटीएस ग्राऊण्ड राजनांदगांव में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को 2 सितम्बर 2024 को सुबह 7.15 बजे पीटीएस ग्राऊण्ड राजनांदगांव में सभी आवश्यक दस्तावेजों व फोटो कॉपी, पासपोर्ट साईज फोटो, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है।
मुख्यमंत्री साय ने कुशाभाऊ ठाकरे और सुंदर लाल पटवा की पुण्यतिथि तथा अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें किया नमन
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 28 दिसंबर को स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे और श्री सुंदर लाल पटवा की पुण्य तिथि तथा श्री अरुण जेटली की जयंती पर…