गीतिका संभालेंगी छत्तीसगढ़ सोट्टो का कार्यभार

रायपुर – गीतिका पहली ऑफिसर है, जो छत्तीसगढ़ राज्य की तरफ़ से प्रदेश में अंग और ऊतक प्रत्यारोपण के बारे में जागरूकता लाने के लिए प्रचार प्रसार का दायित्व संभालेंगी । इस साल 2023 में गीतिका यू पी एस सी के इंटरव्यू देके आयी है और अब वो फ़िलहाल केंद्र सरकार के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रम “राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ “राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन” में आयी ई सी (इनफार्मेशन एजुकेशन कम्युनिकेशन) मीडिया कंसलटेंट के पद में चयनित हो कर रायपुर में अपना कार्यभार संभालेंगी।

उल्लेखनीय है कि गीतिका अपने जीवन के काल में पहले भी कुछ उपलब्धियाँ प्राप्त कर चुकी हैं । अपने कॉलेज की बेस्ट परफ़ॉर्मर ऑफ़ द ईयर एवं कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष बनीं। उसी के साथ अपने मास्टर्स में उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और साथ सेंट्रल ज़ोन यूथ फेस्ट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विदित हो कि चयन से पूर्व गीतिका कलिंगा विश्वविद्यालय में जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरथ थी।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से सशक्त हो रही है स्वास्थ्य सुविधा

इसी क्रम में कैंसर उपचार की दिशा में उम्मीद की नई किरण पाइपेक तकनीक से शुरू हुई उपचार सुविधा की शुरुआत क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के कैंसर सर्जरी विभाग में पहली…

गणतंत्र दिवस समारोह राजपथ में शामिल होंगी समूह की दीदीयां

गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मानित होंगी जिले के समूह की 6 महिलाएं राजनांदगांव । गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को नई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *