पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर जिले में मनाया गया सुशासन दिवस,अटल चौकों में हुए विविध कार्यक्रम

देश के विकास में श्री वाजपेयी के योगदान का किया गया स्मरण, सुशासन स्थापित करने लिया गया संकल्प

अम्बिकापुर 25 दिसम्बर 2024/ पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के  समस्त अटल चौक में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। अटल स्मारकों के समीप श्री वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम जनों ने उनके विचारों और जीवन के प्रेरक प्रसंगों का स्मरण किया।
अम्बिकापुर के मेण्ड्राकला एवं चठिरमा में अटल चौक में स्थित अटल स्तंभ के समीप लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर,  सहित स्थानीय जनप्रतिधियों, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों तथा आमजनों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
विधायक श्री मिंज ने सभी को  सुशासन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के विकास में उनके योगदान के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से ने एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर एक वर्ष में किए गए कार्यों के बारे में बताया है। शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। धान का जो दो साल का बोनस बचा था उसको भी दे दिया गया, आज किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है। महतारी वंदन योजना के तहत माताओं-बहनों के खाते में हर माह एक-एक हजार रुपए पहुंच रहा है। यह सब मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संदेश “विष्णु की पाती” लोगों को वितरित किया गया।

प्रदेश में सुशासन स्थापित करने तथा नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार लाने की ली गई संकल्प-

इस दौरान विधायक श्री मिंज ने सभी को सत्य, निष्ठा से प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने और शासन को अधिक पारदर्शी सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करने तथा प्रदेश के नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहने हेतु सभी को संकल्प दिलाया।

  • Related Posts

    वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम व जिला स्तरीय आवास एवं पर्यावरण मेले का आज होगा आयोजन

    अम्बिकापुर 26 दिसम्बर 2024/ स्वामित्व योजनांतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अधिकार अभिलेखों का 27 दिसम्बर अपरान्ह 12ः30 बजे वर्चुअली वितरण किया जाना है। इसी कड़ी में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम…

    हर घर जल ग्राम हर्रामार के 354 परिवारों को मिला नल कनेक्शन

    अब पानी के लिए ना तो लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और ना इंतजार, गांव की महिलाओं की मुश्किलें हुई दूर अम्बिकापुर । सरगुजा जिले के विकासखण्ड मैनपाट का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *