जशपुरनगर 22 दिसंबर 2024/ सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में एक साल शानदार पूरे होने के अवसर पर सभी विकास खंड में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कुनकुरी विकास खंड के ग्राम कंडोरा और मनोरा , बगीचा विकास खंड में कृषि विभाग, उद्यान विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य श्री गेंद बिहारी, रीना बाखला, पद्म श्री जागेश्वर यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष, श्री जगन राम कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष रामजी भगत, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सुमित्रा सलाम,प्यारो बाई बी सीडी एवं बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे।