(योगी भृगु नाथ विशेष संवाददाता ) कवर्धा (IMNB)मंत्र सत्यम् पूजा सत्यम् सत्यदेव निरंजनम् गुरु वाक्यम् सदा सत्यं सत्यम् एकम् परमपदम्।।
शंभू यति गुरु गोरक्षनाथ भगवान जी का प्राकट्य उत्सव सह नाथ योगी समाज का प्रांतीय सम्मेलन गुरु गोरक्षनाथ मंदिर सोनपुरी रानी सागर में अवधूत योगी अतिंद्रनाथ जी महाराज की अध्यक्षता एवं सांसद संतोष पांडे की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ सुबह प्रभात फेरी के साथ नाथ योगियों द्वारा योगाभ्यास प्राणायाम ध्यान करते हुए गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में उत्सव का शुभारंभ किया गया। पश्चात गुरु गोरक्षनाथ जी का पूजन * पूजन साबर मंत्रों के साथ भंडारे के लिए ज्योति प्रज्ज्वलन का कार्य संपन्न हुआ नाथ योगी समाज के द्वारा गाए जाने वाले पारंपरिक भजन एवं संगीत में भजनों की प्रस्तुति समाज के संगीतज्ञ एवं गायकों के द्वारा मंच में दी गई गायकों को उपस्थित भक्तों ने पुरस्कृत भी किया दोपहर को गुरु गोरखनाथ भगवान को रोट लंगोट का भोग लगाकर अवधूत योगी जी के मार्गदर्शन में विधिवत भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जहां छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए हुए नाक भक्तों ने गुरु गोरखनाथ जी की प्रसादी प्राप्त की भंडारा प्रसादी के बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले परम पूज्य अतींद्र नाथ जी महाराज को मंचासीन कराया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय संतोष पांडे जी उपस्थित रहे साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में कथा व्यास सुश्री प्रिया योगी श्भारत योगी श्रवण गिरी गोस्वामी प्रहलाद योगी मुंगेली भी उपस्थित रहे सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा गुरु गोरखनाथ जी का पूजन कर दीप प्रज्वलन करके मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर नाथ योगी समाज के वरिष्ठ जनों ने समाज एवं गुरु की परंपरा के बारे में उद्बोधन प्रस्तुत किया इसके पश्चात मुख्य अतिथि की आसंदी से माननीय सांसद महोदय ने गुरु गोरखनाथ जी भगवान को शिवा अवतार कहते हुए तथा नाथ योगी समाज की सनातन परंपरा में अतुल जी योगदान की सराहना करते हुए नाथ योगी समाज की बढ़ाई की तथा नाथ योगी समाज को सांसद निधि से ₹500000 सार्वजनिक भवन बनाने के लिए प्रदान करने की घोषणा की इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने माननीय सांसद महोदय जी का जोरदार स्वागत किया तथा नाथ योगी युवा समाज की ओर से माननीय सांसद महोदय को मोमेंटो साल पूज्य गुरुदेव के हाथों से प्रदान कराया गया मन शास्त्रियों ने भी बारी-बारी से गुरु गोरखनाथ की परंपरा गुरु परंपरा नाथ योगी समाज की विशेषता के बारे में अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया अंत में गुरुदेव स्वामी मचींद्रनाथ जी महाराज ने अध्यक्षीय उद्बोधन में आशीर्वचन के रूप में गुरु गोरक्षनाथ जी की प्राक़त्य की कथा जो स्कंद पुराण में वर्णित है जिसमें मां पार्वती की भ्रम को दूर करने के लिए भगवान आदिनाथ ने योगा अवतार के रूप में गोरक्ष रूप में अपने आप को प्रकट किया और मां पार्वती के भ्रम को दूर किया इस तथ्य को उद्घाटित करते हुए महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब आदिनाथ के वंशज हो योगी हो योग क्रिया आपका मूल कर्तव्य है समाज में आए हुए कुप्रथा एवं कुरीतियों से समाज को मुक्त कराएं एवं अपने गुरु के दिए गए मार्गदर्शन को अपनाकर नाथ परंपरा को समाज में प्रस्तुत करें इससे आप सबका सर्वर विद उत्कर्ष होगा महाराज जी ने भर्तृहरि गोपीचंद मैनावती की कथा बड़े रोचक ढंग से प्रस्तुत करके सबके सामने रखा तथा सोनपरी रानीसागर गुरु गोरक्षनाथ मंदिर को नाथ योगियों के लिए तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सब को प्रेरित किया मंच की ओर से नाथ योगी समाज के शिक्षा चिकित्सा रक्षा विधि न्याय एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले महानुभाव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी इस अवसर पर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा 12वीं में 96% अंक अर्जित करने वाली बहन सुमन योगी कक्षा दसवीं में 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले गीतेश योगी पूर्वा योगी इत्यादि प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया सम्मान के बाद बाजे गाजे के साथ विशाल शोभायात्रा भगवा ध्वज फहराते हुए पूरे गांव में भ्रमण की अंत में गुरु गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर सब ने अपने परम आराध्य गुरु गोरक्षनाथ भगवान की संध्या आरती कर प्रार्थना की तथा संपूर्ण विश्व में सुख शांति समरसता का भाव जगह इस उद्देश्य से अपने गुरु के चरणों में निवेदन किया और सब को खीर प्रसाद दी गई इस तरह कार्यक्रम पूर्णता संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाथ योगी युवा समाज के जिलाध्यक्ष हलधर नाथ योगी उपाध्यक्ष रघुनाथ योगी कोषाध्यक्ष त्रिलोचन नाथ योगी संगठन मंत्री हेमंत नाथ योगी सचिव योगेश नाथ योगी मुख्य मार्गदर्शक गोविंद नाथ योगी श्रीराम नाथ योगी विनोद नाथ योगी प्राण नाथ योगी राघव नाथ योगी प्रकाश नाथ योगी महेंद्र नाथ योगी नारायण नाथ योगी मस्त नाथ योगी एवं स्थानी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर संरक्षण समिति के संयोजक टांकेश्वर नाथ योगी भागवत नाथ योगी टिल्लू नाथ योगी नाथ योगी सुरेश नाथ योगी गुरु नाथ योगी मधुर नाथ योगी राजेंद्र नाथ योगी संजू नाथ योगी शिवनाथ योगी गबरु नाथ योगी डॉक्टर राजू नाथ योगी संतोष नाथ योगी लोकेश नाथ योगी विजय नाथ योगी एवं बेमेतरा बेमेतरा जिला के जिलाध्यक्ष दौलत नाथ योगी दानी नाथ योगी पितांबर नाथ योगी इत्यादि लोगों का भरपूर सहयोग मिला कार्यक्रम का संचालन भृगु नाथ योगी एवं नारायण नाथ योगी के द्वारा किया गया।
।
मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली
रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…