राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा नया कृषि उपज मंडी बसंतपुर राजनांदगांव में एक दिवसीय किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग की पत्रिका सुशासन के नवीन आयाम, उदित छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ सरकार की एक साल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर आधारित पाम्पलेट का नि:शुल्क वितरण किसानों एवं आम नागरिकों को किया गया। इस अवसर पर राजनांदगांव की श्रीमती कौशिल्या सोनी ने शासन की महतारी सदन योजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इससे सभी ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बन जाने से महिलाओं को सुविधा मिलेगी। ग्राम धामनसरा से आए किसान श्री नम्मूराम पटेल ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के संबंध में जनसम्पर्क विभाग की टीम से जानकारी ली। ग्राम हल्दी से आए किसान श्री पंकज साहू, ग्राम बोधिपार के किसान श्री मंशाराम, ग्राम धामनसरा के किसान श्री जितेन्द्र पटेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल के महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर आधारित पाम्पलेट की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल के महत्वपूर्ण उपलब्धियां पाम्पलेट में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, महतारी सदन योजना, युवाओं का कल्याण, भू-स्वामियों को राहत, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषक उन्नति योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण, नियद नेल्ला नार योजना, श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के संबंध में जानकारी दी गई है।
जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित
मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी – शासन की योजनाओं से किसानों को किया गया लाभान्वित राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक…