छठ पर्व के मद्देनजर कलेक्टर-एसपी ने घुनघुट्टा एवं शंकरघाट में तैयारियों का लिया जायजा

अम्बिकापुर । छठ पर्व के मद्देनजर कलेक्टर श्री विलास भोसकर और पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने बुधवार को अम्बिकापुर के घुनघुट्टा घाट एवं शंकर घाट का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अमले के साथ दोनों स्थलों पर पहुंचकर कलेक्टर एवं एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री भोसकर ने शंकर घाट पहुंचकर तैयारियों का अवलोकन करते हुए छठ पूजा समिति के सदस्यों से पर्व के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक टीम को पूजा स्थल पर सुरक्षा हेतु नगर सैनिकों की ड्यूटी, एवं मुख्य मार्ग पर आवश्यक बैरीकेडिंग, श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर पुलिस बल की ड्यूटी लगाए जाने, पार्किंग की व्यवस्था, आवागमन रूट निर्धारित करने, निर्बाध यातायात सहित स्वास्थ्य टीम की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने घुनघुट्टा घाट का भी निरीक्षण किया और समिति के सदस्यों ने प्रशासनिक सहयोग की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने पुलिस की टीम को निर्देशित किया कि सुरक्षा एवं निगरानी हेतु राजस्व टीम के साथ आवश्यक समन्वय करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सहज आवागमन एवं पार्किंग की व्यवस्था हो। आवागमन रूट निर्धारित कर वाहनों के आने जाने को नियंत्रित किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, एसडीएम अंबिकापुर श्री फागेश सिन्हा सहित राजस्व एवं पुलिस की टीम मौजूद रही।

  • Related Posts

    सरगुजा जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक 26 नवम्बर को होगी

    अम्बिकापुर । सरगुजा जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक कलेक्टर सह पदेन अध्यक्ष सरगुजा जिला खनिज संस्थान न्यास की अध्यक्षता में 26 नवम्बर 2024 को अपरान्ह 12ः00…

    एसडीएम पत्थलगांव ने बीईओ कार्यालय का किया निरीक्षण

    अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर का अवैतनिक करने के निर्देश पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र करें निराकरण जशपुरनगर । पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *