क्रूड ऑयल के दाम में तेजी, पेट्रोल-डीजल के दामों में हुए बदलाव

नई दिल्ली । कच्चे तेल में हल्की तेजी के चलते देशभर में पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में बदलाव दिख रहा है। बिहार के शहरों में आज तेल सस्‍ता हुआ तो छत्तीसगढ़ और यूपी में उछाल आया है। हालांकि, देश के 4 महानगरों में आज कीमतें स्थिर देखने को मिल रही हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दिए हैं। बिहार के अलावा, गोवा, गुजरात और कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, झार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्‍चा तेल हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 71.24 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट 67.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। खंड और केरल में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं ।
दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 100.80 रुपये और डीजल 92.39 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

  • Related Posts

    अटल इनोवेशन मिशन, स्वीडिश दूतावास ने शीस्‍टैम महोत्‍सव मनाया

    नई दिल्ली । नीति आयोग के अंतर्गत अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) और स्वीडन दूतावास में विज्ञान और नवाचार कार्यालय, नॉर्डिक सहयोगियों-इनोवेशन नॉर्वे, इनोवेशन सेंटर डेनमार्क और बिजनेस फिनलैंड के साथ…

    प्रधानमंत्री ने देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की मजबूत आधारशिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *