– कृषि उपज मंडी बसंतपुर में होगा जिला स्तरीय सामूहिक योग प्रदर्शन
राजनांदगांव 20 जून 2024। दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को जिला स्तरीय सामूहिक योग प्रदर्शन का आयोजन कृषि उपज मंडी बसंतपुर राजनांदगांव में किया जाएगा। सामूहिक योग प्रदर्शन सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजे तक होगा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय जिला स्तरीय सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू, विधायक खुज्जी श्री भोलाराम साहू, विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता बघेल, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता घासी साहू, महापौर नगर पालिक निगम श्रीमती हेमा देखमुख, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री विक्रांत सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिक्षा भंडारी, अध्यक्ष नगर पालिक निगम श्री हरिनारायण धकेता, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिव बघेल, जनप्रतिनिधि श्री रमेश पटेल उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि जनसामान्य में योग के प्रति जागरूकता लाने तथा योग के लाभ से लोगों को परिचय कराने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है।
स्वरोजगार स्थापित कर लोकेश 05 अन्य युवाओं को दे रहे रोजगार
हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के बाद उद्यम शुरू कर परिवार को बनाया आत्मनिर्भर जगदलपुर । जगदलपुर शहर के गीदम रोड तेतरखुटी निवासी नवयुवक लोकेश साहू अपनी हायर सेकंडरी की पढ़ाई…