जशपुरनगर : कलेक्टर ने लिया निर्वाचन नोडल अधिकारियों की बैठक

मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए
जशपुरनगर 23 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की प्रत्येक गतिविधियों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली।
कलेक्टर ने निर्वाचन की तैयारियों के तहत सभी नोडल अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्व का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों में,बिजली आपूर्ति एवं पेयजल की आपूर्ति, दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर सहित अन्य  मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने संबंधी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्वाचन के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था, प्रशिक्षण कार्यक्रम, निर्वाचन नामावली, ईवीएम, व्हीव्हीपेट की उपलब्धता, रूट चार्ट, मतदान सामग्री, कानून एवं व्यवस्था, वाहन, कंट्रोल रूम, स्वीप गतिविधि, वेब कास्टिंग, एमसीएमसी,मतपत्र मुद्रण, मतगणना एवं स्ट्रांग रूम के बाहर की व्यवस्था, सीसीटीवी एवं बैरिकेडिंग, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, वीडियो ग्राफी आदि के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एफएसटी, एसएसटी टीम को हमेशा अलर्ट रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ को मतदान दलों को मेडिकल किट समय पर उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं, मतदान दलों का गठन एवं रेण्डमाईजेशन की तैयारी, ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग, पोस्टल बैलेट,निर्वाचन सामग्री, कंट्रोल रूम, शिकायत शाखा, टेलीफोन- इंटरनेट की व्यवस्था, चुनाव प्रेक्षक के लिए लाईजनिंग आफिसर के दायित्व आदि की समीक्षा की और संबंधित कार्य के नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू,सर्व एसडीएम सहित सभी गतिविधियों के नोडल अधिकारी  उपस्थित थे।

Related Posts

धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर कार्रवाई, 340 बोरा धान जब्त

रायपुर, 11 जनवरी 2025/ महासमुंद जिले के सरायपाली और भंवरपुर उपतहसील में अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते…

गरियाबंद जिले के 36 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस

*टीडी हायर सेकेंडरी स्कूल फिंगेश्वर के प्राचार्य हटाए गए* *खराब परिणाम के मामले में कलेक्टर ने की कार्रवाई* *फिंगेश्वर के बीईओ और बीआरसीसी को भी नोटिस* रायपुर, 11 जनवरी 2025/…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *