जशपुरनगर : ईद-उल-जुहा पर्व मनाने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

आपसी समन्वय और भाईचारे की भावना के साथ ईद-उल-जुहा पर्व को मनाएं जाने किया अपील

जशपुरनगर 16 जून 2024/ ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, श्री प्रदीप कुमार साहू एवं प्रशासन, पुलिस विभाग,सभी समुदाय के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में 17 जून को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व आपसी भाईचारे व धार्मिक सद्भावनापूर्ण ढंग से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि वे पहले की तरह इस बार भी आपसी समन्वय और भाईचारे की भावना के साथ ईद-उल-जुहा पर्व को मनाएं। अपर कलेक्टर ने इस पर्व के मद्देनजर ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास आने-जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक एवं पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साफ-सफाई हेतु नगर पालिका को निर्देशित किया गया है।  धार्मिक सद्भावना कायम रहे इसके लिए सभी को एक दूसरे के धर्म और आस्था का ध्यान रखना चाहिए।  सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से बचना चाहिए। ऐसे लोगों पर खुद भी नजर रखें और इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को तत्काल देवें ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सके।


बैठक में उपस्थित मुस्लिम जमात के पदाधिकारियों ने बताया कि बकरीद पर्व मनाने के लिए उनकी ओर से तैयारी कर ली गई है। ईद-उल-जुहा पर्व में सुबह जमात के लोग ईदगाह व मस्जिदों में जाकर नमाज अता करते हैं। जिले में सुबह 08 से 09 बजे तक मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी। बैठक में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की तथा पानी की व्यवस्था सुबह 6रू00 बजे से व्यवस्था करने आग्रह किया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर,श्री प्रदीप कुमार साहू,  टी आई श्री रवि तिवारी , तहसीलदार, प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित मुस्लिम समाज के पदाधिकारी व  अन्य समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Posts

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण कार्यवाही हेतु आम सूचना जारी

आरक्षण के लिये कार्यवाही 28 दिसम्बर को जशपुरनगर 23 दिसंबर 2024/छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 छत्तीसगढ़ पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम…

पत्थलगांव में महतारी वंदन सम्मेलन का हुआ आयोजन सम्मेलन में मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक साय, महिलाओं को दी शुभकामनाएं

मोदी की गारंटी के अनुसार राज्य शासन कर रही अपना वादा पूरा- विधायक श्रीमती गोमती साय जशपुरनगर 23 दिसम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सुशासन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *