रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य और वित्त विभागों में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले और नई जिम्मेदारियां सौंपने की घोषणा की है।
आदेश के अनुसार, अमित कटारिया (आईएएस, 2004 बैच), जो वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे, को वापस बुलाकर लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उनके पदभार संभालने तक, मनोज कुमार पिंगुआ (आईएएस, 1994 बैच), जो वर्तमान में गृह और जेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं, को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।