कोरबा: दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, कई यात्री गंभीर रूप से घायल…

मड़ई/रायपुर. कोरबा जिले में नेशनल हाइवे 130 पर दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. मृतकों में दो महिलएं, 4 पुरुष और एक बच्चा है. रायपुर से सीतापुर जा रही तेज रफ्तार मेट्रो बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई. बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल है. जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है.

जिले के पोंडी उपरोड़ा नेशनल हाईवे 130 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. तड़के सुबह 4 बजे की घटना बताई जा रही है. रायपुर से सीतापुर जा रही तेज रफ्तार मेट्रो बस CG 04 MM3195 मड़ई के पास खड़े ट्रेलर से टकरा गई जिसमें एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिला और एक बच्चा है. हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं. जिनमें कुछ यात्री गंभीर घायल है.

हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर मौजूद है. संजीवनी 112 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 6 लोगों के शव पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे गए हैं. मृतकों के कुछ परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.बस के उड़े परखच्चे : बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके बाई तरफ के परखच्चे उड़ गए हैं. ट्रेलर से रगड़ाते हुए बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है. कटघोरा से अंबिकापुर तक बनी नेशनल हाईवे 130 पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है।

भीषण सड़क हादसे के बाद इसकी सूचना आसपास के क्षेत्र में फैल गई. बस में सवार कुछ यात्रियों ने मदद के लिए फोन मिलाया. जिसके बाद सुबह से ही राहत और बचाव कार्य जारी है. बस को बांगो थाने में लाकर खड़ा किया गया है. जबकि ट्रेलर मौके पर ही मौजूद है. सड़क हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है. फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इसके लिए प्रयासरत है. जबकि कुछ घायलों और मृतकों के परिजन पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच चुके हैं.

खबर है कि घायल और मृतक अंबिकापुर के सीतापुर निवासी है.हाल ही में एक और बस टकराई थी खड़े ट्रेलर से : बीते हफ्ते इसी सड़क पर एक और सवारी बस ठीक इसी अंदाज में ट्रेलर से टकरा गई थी. लेकिन उस हादसे में किसी की मौत नहीं हई थी. सिर्फ 6 लोग घायल हुए थे, रात के अंधेरे में अक्सर भारी-भरकम ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा करना दुर्घटना का बड़ा कारण बन रहा है.इस मार्ग पर घटनाओं का एक कारण आवारा मवेशियों सड़क पर बेखौफ जमा होना भी माना जा सकता है जहां प्रशासन द्वारा कोई खास पहल नजर आती है पूर्व में भी मवेशियों के कारण कई घटनाएं सामने आ चुकी है।

मुख्यमंत्री ने मड़ई घाट सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा के बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मड़ई घाट के समीप आज सुबह हुई दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिवार जनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. रायपुर से सीतापुर, अंबिकापुर की ओर जाने वाली बस के एक खड़ी ट्रेलर के टकरा जाने से यह हादसा हुआ. बघेल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

  • Related Posts

    नई औद्योगिक नीति के माध्यम से विकास और रोजगार सृजन कर रही है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री साय

    *मुख्यमंत्री ने एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स की नवनिर्मित इकाई का किया भव्य शुभारंभ* *फार्मास्यूटिकल इकाई का शुभारंभ प्रदेश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण कदम* रायपुर 19 जुलाई 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय…

    Read more

    गीदम सरपंच संघ का बैठक जनपद पंचायत भवन में स्थित सभागार में हुआ सम्पन्न

    दंतेवाड़ा/गीदम । शुक्रवार को गीदम सरपंच संघ का बैठक जनपद पंचायत भवन में संरक्षक श्री घासीराम कश्यप ऋशू राम कश्यप टिंगरू राम लेकाम सुकराम लेकाम के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ…

    Read more

    You Missed

    एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पौधारोपण

    एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पौधारोपण

    फरसाबहार में विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

    फरसाबहार में विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

    जशपुर में स्टूडेंट सैटेलाइट ट्रेनिंग वर्कशॉप में विद्यार्थी सीख रहे हैं सैटेलाइट की बारीकियां

    जशपुर में स्टूडेंट सैटेलाइट ट्रेनिंग वर्कशॉप में विद्यार्थी सीख रहे हैं सैटेलाइट की बारीकियां

    स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बसाहटों में श्रमदान कर स्वच्छता के लिए कर रहा जागरूक

    स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बसाहटों में श्रमदान कर स्वच्छता के लिए कर रहा जागरूक

    राज्य के सिंचाई जलाशयों में 50 फीसद जलभराव, खारंग डेम और खपरी जलाशय हुए लबालब

    राज्य के सिंचाई जलाशयों में 50 फीसद जलभराव, खारंग डेम और खपरी जलाशय हुए लबालब

    बिहान योजना से आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं करुणा गुप्ता

    बिहान योजना से आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं करुणा गुप्ता