कोरबा : ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों का कमीशनिंग कार्य प्रारंभ

प्रेक्षक और कलेक्टर ने कमीशनिंग कार्य का किया अवलोकन

कोरबा 29 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 को समयबद्धता, पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने हेतु जिले में निर्वाचन के दौरान उपयोग होने वाले ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों का कमीशनिंग आज झगरहा स्थित आईटी कॉलेज कोरबा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में प्रारंभ हो गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री प्रेम सिंह मीणा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने स्ट्रांग रूम में किए जा रहे कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप एवं गोपनीयता बनाए रखते हुए कमीशनिंग का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।


गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आगामी 07 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभावार कमीशनिंग के साथ ही सीलिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। कमीशनिंग कार्य हेतु प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आज विधानसभा रामपुर एवं पाली तानाखार में निर्वाचन कार्यों में उपयोग होने वाले ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग किया जा रहा है एवं शेष विधानसभा कटघोरा एवं कोरबा के लिए उपयोग होने वाले ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग 30 अप्रैल को किया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी एवं श्री दिनेष नाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे, मास्टर ट्रेनर डॉ. एम. एम. जोशी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts

जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की बैठक 3 जनवरी को

धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की त्रैमासिक बैठक आगामी 3 जनवरी 2025 को आहूत की गई…

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना लाखों लोगों के लिए बनी आशा की किरण: विधायक अजय चन्द्राकर

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 48 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर सहित जनप्रतिनिधियों ने दिए नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद धमतरी । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *